असाड़ा राजपूत समाज की  नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन, एडवोकेट राजेश राठौर अध्यक्ष मनोनीत

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

अलीराजपुर के असाड़ा राजपूत समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नूतन वर्ष के अवसर पर वार्षिक साधारण सभा का आयोजन महाराणा प्रताप भवन पर किया गया। सभा में समाज की प्रगति के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों पर विचार उपरांत पदेन समाज कार्यकरिणी का 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर नवीन कार्यकरिणी का गठन सर्वानुमति से किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से समाज अध्यक्ष राजेश राठौर एडवोकेट, उपाध्यक्ष मानेन्द्रसिंह गेहलोत, महासचिव दीपक एन. गेहलोत, सचिव योगेश सिंह सोलंकी, सहसचिव अंजिश सिंह वाघेला, कोषाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह चावडा, मीडिया प्रभारी उमेश सिंह वर्मा कछवाहा एवं राकेश सिंह चौहान मनोनीत किये गये। सदस्यों द्वारा सभा में नवीन कार्यकरिणी को बधाई देकर पुष्पमालाओं से स्वागत सम्मान किया गया। सभा में समाज के विकास कार्यो को आगे बढ़ाने, सामाजिक समरसता एवं सामाजिक संगठन को मजबूती प्रदान करने पर बल दिया गया। समाज के प्रतिभावान विद्यार्थीयों सहित सहयोगकर्ताओं का सम्मान किया गया। सभा के सभापति रमण सिंह सोलंकी, समाज के पटेल विजेन्द्रसिंह तंवर एवं समाज के अध्यक्ष राजेश सिंह जे वाघेला, पूर्व अध्यक्ष पुरेंद्रसिंह चंदेल व चंदरसिंह गेहलोत मंचासीन थे। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर सभा का शुभांरभ किया गया। सरस्वती वंदना की प्रस्तुति ध्रुवी चंदेल ने दी। समाज के पदाधिकारीयों द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। कक्षा  10वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा व अन्य गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों तथा खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र व शील्ड , पुरस्कार आदि से सम्मानित किया गया। अध्यक्ष राजेश जे वाघेला द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन दिया गया। जिसमें उन्होने नवीन समाज भवन निर्माण के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। कोषाध्यक्ष अखिलेश सिंह पंवार द्वारा वर्ष 2018-19 के आय-व्यय पत्रक का वाचन किया गया। समाज की  प्रगति के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों, पुरातात्त्विक व पारम्परिक धरोहर के संरक्षण व आर्थिक सहयोग निधि पर चर्चा की गई । सभा में समाज के भवन निर्माण में विशेष सहयोगकर्ताओं, दानदाताओं व समाज उपाध्यक्ष व भवन प्रभारी रविंद्रसिंह गेहलोत एंव वार्ड प्रभारीयों को भी सम्मानित किया गया। नवीन मनोनीत समाज अध्यक्ष राजेश राठौर द्वारा संगठन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भावी योजनाओं के संबंध में विचार व्यक्त कर समाजजनों से सहयोग की अपील की गई। कार्यक्रम का संचालन राजेश आर. वाघेला ने किया। आभार सचिव दीपक एन गेहलोत ने माना। सभा में समाज के पूर्व अध्यक्ष अरविंद गेहलोत, गजेन्द्र सिंह राठौर, ओमप्रकाश राठौर, अरूणसिंह गेहलोत, हेमन्तसिंह सिसोदिया, अशोक सिंह सोलंकी, पूर्व उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तंवर, प्रतापसिंह सिसोदिया, सतीशसिंह भाटी, दशरथसिंह गेहलोत, दशरथसिंह चंदेल, विजय सिंह गेहलोत, विनेश सिंह वाघेला, राजेश सिंह चंदेल, यतेंद्रसिंह सोलंकी सहित सैकड़ों समाज सदस्यगण, महिलाऐं व युवा वर्ग मौजूद थे। सभापति  सोलंकी द्वारा समाज के युवाओं की भूमिका की सराहना की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजजनों सहित प्रेरणा क्लब, सृजन संस्था, नवचेतना मंडल का विशेष सहयोग रहा। सभा के समापन पर राष्ट्रगान पश्चात समाज के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.