बड़वानी से विशाल भावसार की रिपोर्ट
बड़वानी पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ देवसिह पिता भंगी कन्नोजे जाति बारेला उम्र 22 वर्ष निवासी राजनगांव (डावरफल्या) थाना वरला को गिरफ्तार किया है।
आरोपी का पूर्व आपराधीक रिकार्ड दर्ज है। मामले सदर के गिर0 आरोपी के आपराधीक रिकार्ड की जानकारी जिले के रिकार्ड व अन्य राज्यो के थानो से प्राप्त किये जा रहे है। रिकार्ड आने के पश्चात मामलें में तदानुसार कार्यवाही की जावेगी ।
