अवैध हथियारो के साथ एक गिरफ्तार

0

बड़वानी से विशाल भावसार की रिपोर्ट

बड़वानी पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ देवसिह पिता भंगी कन्नोजे जाति बारेला उम्र 22 वर्ष निवासी राजनगांव (डावरफल्या) थाना वरला को गिरफ्तार किया है।

आरोपी का पूर्व आपराधीक रिकार्ड दर्ज है। मामले सदर के गिर0 आरोपी के आपराधीक रिकार्ड की जानकारी जिले के रिकार्ड व अन्य राज्यो  के थानो से प्राप्त किये जा रहे है। रिकार्ड आने के पश्चात मामलें में तदानुसार कार्यवाही की जावेगी ।

घटना का संक्षीप्त विवरण

अवैध हथीयारो व अवैध गतिविधी संचालित करने वाले तथा आगामी पंचायत चुनाव को द्रष्टीगत रखते हुये असामाजिक तत्वो के विरूद् समुचित वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था, इसी तारतम्य में दिनांक 13.06.2022 को थाना सेंधवा ग्रामीण पर मुखबिर द्वारा थाना हाजीर आकर सूचना दी गई कि  एक  व्यक्ति मो.सा. होंडा शाईन बिना नं. जिसमे दाहिने तरफ हेंडल पर झोला टांग कर उसमे अवैध हथियार लेकर नवलपुरा  फाटे तरफ आने  की तैयारी मे है यदि तत्काल नवलपुरा फाटे पर घेराबंदी  किया जावेगा तो पकडा जा सकता है अन्यथा वह हथियार लेकर कही निकल सकता है। प्राप्त मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक विकास कपीस द्वारा मामलें में त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचकर इंतजार किया थोडी देर बाद एक व्यक्ती मुखबिर द्वारा बताये अनुसार होण्डा साईन मो0सा0 से आता दिखा जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का अथक प्रयास किया किन्तु आरोपी भागने का प्रयास करने लगा जिसे घैराबंदी कर पकडा, जिसके कब्जे से 05 देशी पिस्टल, 06 देशी बारह बोर कटटे व 20 जिन्दा राउण्ड, एक होण्डा साईन मो0सा0, एक मोबाईल कुल कीमती 335050 रूपये मिला जो विधीवत जप्त कर आरोपी का क्रत्य अपराध धारा 25-ए,27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से आरोपी के विरूद्व थाना सेंधवा ग्रामीण पर अप0क्र0 470/2022 धारा 25-ए,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया है, वर्तमान में प्रकरण अनुसंधान जारी ।

विशेष भुमिका

निरीक्षक विकास कपीस थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण उनि श्रीराम मण्डलोई,उनि बाबुलाल सोनी, उनि अशोक अहिरवार, सउनि चंद्रशेखर पाटीदार, सउनि दीपक ठाकुर, प्र0आर0 57 सुनिल धुर्वे, प्र0आर0 360 रितेश वागीला, प्र0आर0 268 रामेश्वर पाटीदार, प्र0आर0 319 मुकेश गिरवाल, आरक्षक 637 समरथ राठोड, आरक्षक 683 ‍ दिलीप कन्नोज का सरहानिय योगदान रहा है। पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की जाती है।

आरोपियों से जप्त मश्रुका

01- देशी पिस्टल 05 कीमती 01 लाख 70 हजार रूपये

02-  देशी बारह बोर 06 कटटे कीमती 55 हजार रूपये

03- 20 जिन्दा राउण्ड कीमती 20 हजार रूपये,

04- एक मोबाईल कीमती 10 हजार रूपये

05- एक होण्डा साईन मो0सा0 कीमती 80 हजार रूपये

06- एक झोला कीमती 50 रूपये

गिरफतार शुदा आरोपी से कुल जप्त मश्रुका 335050 रूपये

Leave A Reply

Your email address will not be published.