अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही

0

आलीराजपुर लाईव के लिये रिजवान खांन की रिपोर्ट।
जिले के बोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बड़ी कदवाल में टाण्डा बोरी
मार्ग पर मुखबिर की सुचना पर थाना प्रभारी महेष रघुवंषी के निर्देषन में
सउनि भेरूसिंह, सउनि शंकरलाल, प्रधान आरक्षक संतोषसिंह, आरक्षक कैलाष, सुरेष, मुकेष ने टाण्डा बोरी मार्ग पर नाकेबंदी कर आरोपी गंगाराम पिता जोरावरसिंह बामनिया उम्र 24 साल निवासी करचट थाना टाण्डा को अपनी न्यु ट्रेक्स से अवैध रूप से 18 पेटी अंग्रेजी शराब एम्पीरीयल ब्लु, व्हीस्की का परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा। जिसमें कुल 86,400 रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब उक्त वाहन से लेकर जा रहा था। थाना बोरी पुलिस ने अवैध शराब व ट्रेक्स को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। मामले में आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
झगड़े में घायल

जिले के आम्बुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरियादी मजरूह महेन्द्र पिता
ठाकुर उम्र 45 साल को आरोपियो गजरिया पिता इन्दरसिंह, चन्दरसिंह पिता इन्दरसिंह, किषन पिता इन्दरसिंह, तीनो निवासी हरदासपुर ने रूपयों की लेन देन की बात को लेकर गाली गलौच कर डण्डे से मार कर चोट पहंुचाई व जान से मारन की धमकी दी। सुचना मिलने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वाहन दुर्घटना में 2 घायल
जिले के आलीराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दिपा की चैकी में
खण्डवा-बड़ौदा मार्ग पर तुफान वाहन क्रमांक एम.पी. 19 टी. 1869 के चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाहीपुर्वक चलाकर लाया व आम के पेड़ पर टकरा दी। जिससे की फरियादी नानबु पिता हेमला भीलाला उम्र 35 साल निवासी उमरकुआ फलिया ग्राम अकलु थाना चांदपुर की पत्नि नेहरबाई को चोट आई व घायल हो गया।फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार से जिले के जोबट थाना क्षेत्र के अंतर्गत किला जोबट मार्ग पर मोटर सायकिल क्रमांक एम.पी. 45 बी. 4229 के चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाहीपुर्वक चलाकर लाया व टक्कर मादी। जिससे की फरियादी राजेन्द्र पिता सीताराम पाटिल उम्र 50 साल निवासी किला जोबट की भतिजी कु. कासमी को चोट आई जिससे वह घायल हो गई। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.