अवैध शराब के कारोबार का गढ बना आजाद का अंचल

0

अलीराजपुर live के लिऐ फिरोज खान ” बबलू” live

download (10)

बरझर – आजादनगर इलाके के आबकारी विभाग के द्वारा शासकीय शराब दुकान के संचालन के बावजूद इलाके में अवैध शराब का कारोबार  ओर परिवहन चरम पर है ।खुलेआम वाहनो से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है वही कई फ्रेंचाइजी दुकाने अवैध शराब परोस रही है मगर जिम्मेदारो ने रहस्यमय चुप्पी साध रखी है ऐसे मे दिक्कत यह है  कि आबकारी विभाग को भारी नुकसान तो उठाना ही पड रहा है घटिया ओर नकली शराब की ब्रिकी भी धडल्ले से हो रही है ।

इन इलाको मे जबरदस्त परिवहन

——————————————

अवैध शराब कार कारोबार पूरे आजादनगर इलाके मे चरम पर है  आजादनगर, सेजावाडा ओर आंबुआ शराब दुकान को आबकारी विभाग संचालित कर रहा है विभाग को नुकसान ना हो इसके लिए जरुरी है  कि शराब अवैध दर्जनो जगह के स्थान पर शासकीय दुकान से ही ब्रिकी हो मगर लगता है खुद आबकारी महकमा ही इस अवैध कारोबार को करवा रहा है  बरझर ,  सेजावाडा, मालपुर ,  फाटा , आदि इलाके से जमकर   अवैध शराब परिवहन हो रहा है ओर  गुजरात के गांगेडी , धानपुर आदि इलाको मे जमकर शराब जा रही है ।आलम यह है कि आसपास के शराब ठेका सेज शराब सप्लाय की जा रही है  झाबुआ के राणापुर शराब ठेके का माल भी इस इलाके मे आने की खबरे है । ऐसे मे बडा सवाल  यही है कि खुद आबकारी विभाग का अमला अपनी जडो में मट्ठा क्यो डाल रहा है ? गौरतलब है कि इलाके का यही ठेका पहले करोडो मे गया था जो विवादास्पद होकर रद्द हो गया था उसके बाद दूसरी निलामी हुई मगर न्यायिक विवादो मे फंसकर अटैक गयी तब से आबकारी महकमे को ही तीनो शराब दुकाने चलानी पड़ रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.