अवैध रेत परिवहन करते पकड़े गए डंपरो पर होगी राजसात की कार्यवाही; कलेक्टर ने जारी किए आदेश

0

जितेंद्र वाणी@ नानपुर

7 जनवरी 2022 – कलेक्टर मनोज पुष्प ने अवैध खनिज परिवहन करते हुए पकडे गए डम्पर वाहन को मय खनिज के राजसात के आदेष जारी किये है। उक्त प्रकरण अनुसार खनिज निरीक्षक अलीराजपुर द्वारा भ्रमण के दौरान ग्राम नानपुर से कुक्षी की ओर से खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकडे गए वाहन डम्पर क्रमांक एमपी 11 एच 7775 वाहन मय खनिज रेत जप्त कर नानपुर पुलिस के सुपुर्द किया गया था। उक्त जप्त वाहन में लगभग 20 घनमीटर खनिज रेत की मात्रा भरी होकर वाहन चालक द्वारा प्रस्तुत रायल्टी में अंकित मात्रा से 10 घनमीटर अधिक खनिज रेत होना पाया गया। खनिज अधिकारी अलीराजपुर द्वारा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी न्यायालय में उक्त प्रकरण के संबंध में प्रस्तुत दस्तावेजों एवं वाहन चालक बहादुर मौर्य पिता बाबूसिंह मौर्य निवासी नानपुर जिला अलीराजपुर द्वारा उपस्थित होकर भारतीय गैर न्यायिक स्टाम्प पर वाहन में रायल्टी पर्ची से अधिक मात्रा में खनिज का अधिक परिवहन अनजान वष करने का अपराध स्वीकार करते हुए संबंधित वाहन मालिक/वाहन चालक की ओर से प्रस्तुत किया गया। संबंधितों द्वारा अपने बचाव पक्ष समर्थन मे कोई ठोस एवं योग्य दस्तावेजी साक्ष्य, आधार, तर्क प्रस्तुत नहीं किये गये। पूर्व में भी संबंधित द्वारा आसपास के जिलों मंे मध्यप्रदेष रेत (खनन, परिवहन, भण्डारण एवं व्यापार) नियम- 2019 के नियम-20 (2)/म.प्र गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 का उल्लघंन किया जाना पाया गया। प्रकरण में लिप्त वाहन द्वारा रायल्टी से अधिक मात्रा में खनिज रेत का अवैध परिवहन करने एवं खनिज नियमों के उल्लघन में अर्थदंड एवं प्रषमन के उपरांत भी खनिज नियमों के उल्लंघन की पुनरावृत्ति किये जाने से उक्त प्रकरण मेें कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने म.प्र. गौण खनिज नियम 1996 संषोधन दिनंाक 22.01.2021 अनूसूची-तीन में क्रमांक 4 (क) खनिज-साधारण रेत बजरी का अवैध परिवहन करने से प्रकरण में मध्यप्रदेष रेत (खनन, परिवहन, भण्डारण एवं व्यापार) नियम-2019 के नियम 20 (2) के साथ म.प्र. गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 (3) अंतर्गत जप्तषुद्वा वाहन डम्पर क्रमांक एमपी 11 एच 7775 मय खनिज रेत को राजसात करते हुए उक्त राजसात वाहन एवं खनिज का विहित नीलामी/निविदा प्रक्रिया द्वारा निवर्तन किये जाने के आदेष जारी किये है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी अवैध रूप से खनिज परिवहन करते पकडे गए वाहनों पर कलेक्टर श्री पुष्प राजसात की कार्रवाई कर चुके है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.