अवैध रेत परिवहन करते तीन डम्परो खनिज निरीक्षक ने किया जब्त

0

बृजेश खण्डेलवाल@आम्बुआ

===================
आम्बुआ :- कलेक्टर शमीम उद्दीन एवं खनिज अधिकारी अशोक सिंघारे के निर्देश पर जिले मे चल रही शक्ति के तहत बिना रायल्टी व ओवर लोडिंग रेत परिवहन पर कार्यवाही के तहत खनिज के अवैध परिवहन पर रविवार की रात कार्रवाई की गई। चैनसिह चौहान ने बताया कि रविवार की रात्रि तीन बजे बिना रायल्टी पास के अवैध खनिज परिवहन करते पाये गये । सभी रेत भरे डम्परों को चौकी कानाकाकड कि अभिरक्षा में खडा करवाया गया है। इसमें डम्पर नम्बर RJ03GA5641 चालक  जुवानसिंह पिता मंगा परमार निवासी टिकडीबोडीया राणापुर, RJ03GA5355 चालक तानु पिता टिहिया वसुनिया निवासी डाबतलाई, राणापुर, RJ03GA5260 चालक  महेश पिता दलपत भाबोर निवासी गांव खापरिया दाहोद गुजरात खनिज संपदा रेत के अवैध परिवहन मे सलग्न पाये गये।प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है। खनिज विभाग टीम मे जांच के समय होमगार्ड हिरला डावर एवं  पानसिंह गणावा का सराहनीय सहयोग रहा।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.