अवैध रेत उत्खनन की रोकथाम के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्रवाई की जाए : कलेक्टर

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
राजस्व अधिकारियो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्षा मे कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षाता में सम्पन्न हुई। कलेक्टर मिश्रा ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने क्षेत्र में रेत उत्खनन की रोकथाम के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्रवाई सुनिश्चित करें। कलेक्टर मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे नमामि देवी नर्मदे नम: यात्रा की मार्ग के आसपास के क्षेत्र के हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करे। वन अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत पात्र हिग्राहियों को भू-अधिकार के पट्टे वितरण करें। कलेक्टर मिश्रा ने अधिकारियो से कहा कि फसल बीमा योजना के अन्तर्गत एक सप्ताह में जानकारी संकलित कर प्रस्तुत की जावें। शत-प्रतिशत नक्शा, डिजिटाइजेशन का 21 दिसम्बर तक तरमीम करें। कलेक्टर मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे तीन साल से लगत एक ही स्थान पर पदस्थ पटवारियों तथा कर्मचारियों के स्थानन्तरण के प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करें। भूमि स्वामी के खातो में आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता क्रमांक से लिंक करें। कलेक्टर मिश्रा ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भूमि डायवर्सन तथा भू-राजस्व की बकाया वसूली सौ प्रतिशत की जाए। बड़े डायवर्सन के बकायादार व बैंक के बड़े बकायादारों की सम्पत्ति कुर्क व नीलामी की कार्यवाही करें। कलेक्टर मिश्रा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे नगर मे सडक़ के आस-पास के अतिक्रमण को चिन्हांकित कर तत्काल हटाने की कार्रवाई करें। साथ ही बस स्टैंड पर बसें व्यवस्थित रुप से खड़ी हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए। इस बैठक मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, काशीराम बड़ोले, शैलेन्द्र हनोतिया, कैलाशचन्द्र ठाकुर, जेएल पुरोहित अधीक्षक भू-अभिलेख मुकेश मालवीया सहित समस्त तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.