अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर छापेमार कार्रवाई, अनुविभागीय अधिकारी पांडे ने किया सील 

0

आलीराजपुर। कलेक्टर नीतू माथुर के निर्देश पर एसडीएम आलीराजपुर तपिश पांडे ने अवैध रूप से संचालित दिलीप राय सौरवा नाका स्थित क्लीनिक पर छापेमार कार्यवाही की , क्षेत्र मे संचालित क्लीनिक की जांच की गई । जांच के दौरान संचालक द्वारा मूल दस्‍तावेज उपलब्‍ध नहीं होने एवं एलोपैथिक पद्धति से इलाज करना पाया गया साथ ही दवाओं का अवैध रूप से भंडारण करना पाया गया । दवा जब्त कर संबंधित क्लीनिक को सील कर आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.