अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब पकड़ी

0

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री, म0प्र0 शासन एवं पुलिस महानिदेशक म0प्र0 के द्वारा प्रदेशस्तर पर समस्त जिलों में नशा मुक्ति अभियान चलाये जानें के निर्देश के तहत अलीराजपुर पुलिस के द्वारा भी नशा मुक्ति अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत अलीराजपुर पुलिस की हर स्तर के नशे के कारोबार पर कडा प्रहार कर ध्वस्त किये जानें की लगातार कार्यवाही जारी है।

इसी कढी मे दिनांक 18 अक्टूबर की रात्रि मे थाना कोतवाली क्षैत्रान्तर्गत चैंकिग के दौरान अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही की गई है। थाना कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत मुखबीर से बडी मात्रा मे अवैधरूप से शराब परिवहन की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब की धरपकड हेतु तत्परता से अपनी टीम तैयार कर घेराबंदी की कार्यवाही प्रारंभ की गई। जिसमें कोतवाली क्षैत्रान्तर्गत नियमितरूप से लगाई जानें वाले चैकिंग पाईण्टों को भी मुश्तैद किया गया। 

परिणामस्वरूप घेराबंदी के दौरान कोतवाली पुलिस टीम को उमराली रोड रेल्वे ब्रीज के यहां एक पीकअप वाहन अलीराजपुर की आते दिखा, जिसे रोका गया व उक्त वाहन की तलाशी के दौरान उसमें बडी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटीयां भरी हुई थी। वाहन में भरी हुई शराब के संबंध में पूछताछ करते वाहन चालक द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब पुलिस टीम को नहीं दिया गया। कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा उक्त पीकअप वाहन को थानें पर लाया गया। वाहन में Royal special fine whiskey की कुल 245 पेटी, मात्रा 2117 बल्क लीटर शराब की 19,52,400/-रू0 एवं अवैध शराब में प्रयुक्त वाहन की कीमत 600000 लाख रू0 की जप्त कर आरोपी : पप्पी पिता डूम सिंह उम्र 32 वर्ष जाति भिलाला निवासी ग्राम धनपुर, रितेश पिता नवल सिंह चौहान उम्र 25 वर्ष जाति भिलाला निवासी असाड़पुरा को गिरफतार करनें में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम के द्वारा उक्त आरोपीगणों के विरूद्ध थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक  अपराध क्रमांक – 699/2022 धारा- 34(2),46 आबकारी एक्ट का दर्ज कर, जांच मे लिया गया है।   

अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया कि अलीराजपुर पुलिस की माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत अलीराजपुर पुलिस के द्वारा गंभीरता से कार्यवाही की जा रही है, किसी भी स्तर पर नशे के कारोबार एवं अवैध शराब के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को को बख्शा नहीं जावेगा, इनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी। नशा मुक्ति अभियान के तहत आगे भी इसी प्रकार कार्यवाही जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही उनि इलापसिंह मुझाल्दे, उनि वीरेन्द्र अनारे, सउनि कालुसिंह अलावा, आर लालु मण्डलोई, आर विशाल, आर प्रदीप एवं आर नागरसिंह की टीम के द्वारा की गई है। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने कार्यवाही के लिये पूरी टीम को बधाई दी एवं विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरस्कृत करनें की घोषणा भी की है। 

विगत एकमाह से प्रदेशस्तर पर चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत अलीराजपुर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये अबतक कुल 544 प्रकरण बनाये जाकर 53 लाख, 48 हजार 103रू0 की 11315 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त करने मे पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्‍वों की हर गतिविधि पर लगातार नजर रखी जाकर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, आगे भी इसी प्रकार अवैध शराब व्यवसाय पर प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.