अवैध रूप से नींबू से बनाई जा रही थी शराब; एक आरोपी गिरफ्तार कर अवैध शराब व प्रयोगरत सामग्री की जब्त

0

फिरोज खान @ अलीराजपुर

पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्‍तव के द्वारा बताया गया कि थाना बखतगढ क्षैत्रान्‍तर्गत ग्राम सिलोटा में अवैधरूप से शराब बनाये जानें की सूचना मुखबीर के माध्‍यम से प्राप्‍त हुई थी। सूचना को संज्ञान में लिया जाकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग अलीराजपुर धीरज बब्‍बर के नेतत्‍व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा सूचीत स्‍थान पर दबिश दी गई। जहां पर आरोपी दिनेश पिता भलसिंह कनेश 22 साल, निवासी पुवासा के द्वारा घटनास्‍थल ग्राम सिलोटा मेन रोड पर किराये के मकान लेकर अवैधरूप से नींबू से शराब बनाई जा रही थी । पुलिस टीम के द्वारा घटनास्‍थल से 3570 लीटर नींबू की शराब कीमती 3,57,000/-रू.एवं नींबू की शराब बनानें में उपयोग होनें वाली सामग्री में 35 डम कीमती 17500/-रू0, अन्‍य सामग्री कीमती 10,000/-रू0 एवं 01 मो0सा0 कीमती 50,000/-रू0 की जप्‍त की गई है तथा आरोपी दिनेश पिता भलसिंह 22 साल को गिरफतार किया जाकर थाना बखतगढ में अप0क्रं0 10/2021, धारा 34-1छ, 34-2, 46, 49-क आबकारी एक्‍ट का पंजी0 किया जाकर प्रकरण अनुसंधान में लिया गया है । प्रकरण में जांच जारी है।
पुलिस टीम की उक्‍त सराहनीय कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग अलीराजपुर धीरज बब्‍बर के नेतत्‍व में थाना प्रभारी बखतगढ निरीक्षक अनसिंह भाबर, चौकी प्रभारी छकतला उनि महेश रघुवंशी, उनि शंकरसिंह जमरा, उनि नाथुसिंह रंधा, सउनि सुकायला सोलंकी, प्रआर कमलेश हाडा, आर बच्‍चुसिंह, आर दिलीप, आर रीवेल, आर महेश, आर सुनिल, आर पूंजा ठाकुर, आर विष्‍णु एवं आर देवेन्‍द्र का योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर विपलु श्रीवास्‍तव के द्वारा उक्‍त टीम की सराहनीय कार्यवाही के लिये इनके उत्‍साहवर्धन हेतु पुरस्‍कत किये जानें की घोषणा की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.