अवैध निर्माण से दो पक्षों में टकराव की स्थिति, जिम्मेदार मौन

May

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
गांधी तिराहे के समीप बस स्टैंड पर हो रहे अवैध निर्माण से दो समुदाय में संघर्ष होने की नौबत बन आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जोगा पिता मोहनलाल माली द्वारा न्यायालय में चल रहे मामले को ताक में रख ग्राम पंचायत की नजरों के सामने 15 बाई 40 की जमीन है जो 1999 में स्व. मुकेश कुमार वाणी की पत्नी ममता वाणी ने बताया कि यह जमीन का विवाद कई बार हो चुका है व थाने में भी रिपोर्ट दर्ज की गई है कई आवेदन भी दिए गए है। उसके बाद भी निर्माण चालू है व जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है। बेबस व विधवा महिला ममता वाणी जिले से लेकर सभी जगह न्याय की गुहार लगा चुकी है, लेकिन कोई भी अधिकारी व गणमान्य जनप्रतिनिधि इस महिला की सुनवाई नहीं कर रही है। अब महिला के तीन छोटे-छोटे ब‘चे व परिजन विवाद करना नहीं चाहते है जिम्मेदार ध्यान देना नही चाहते। ऐसे में ग्राम की शांति भी भंग हो सकती है आये दिन विवाद होने से स्कूली ब‘चे व आसपास के ग्रामीण भी भय बीत है देखते है। खबर के बाद जिम्मेदार जनप्रतिनधि जागते है या बड़ी घटना का इंतजार करते है। वही सरपंच समरथसिंह मोर्य ने बताया कि ग्राम पंचायत में अवैध निर्माण हो रहा है व न्यायलय में विवाद विचारधीन होने से हमने अनुमति नहीं दी है व आगे जिले के अधिकारियों को भी ग्राम पंचायत ने लिखित करवाई के लिए आवेदन भी दिया गया है। इस मामले में 181 पर भी शिकायत की गई है अब देखना यह है कि मामले में जिम्मेदार पीडि़त पक्ष को संज्ञान में अवैध निर्माण कर रहे लोगों पर कार्रवाई होती है, या पीडि़ता को यूं ही जूझना पड़ेगा।