अलीराजपुर जिले को मिली बडी उपलब्धि ; सोंडवा विकासखंड के 6 शिक्षण संस्थानो को आईएसओ सर्टिफिकेट ; 8 को होगा समारोह
अलीराजपुर Live के लिऐ ” पियुष चंदेल ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
“चल पडे है ले मशाले लोग मेरे गांव के”
“अब अंधेरा जीत ही लेंगे लोग मेरे गांव के”
देर से ही सही .. यह कहावत अब अलीराजपुर के सोंडवा विकासखंड मे आकार लेने लगी है ; 2011 की जनगणना मे देश के सबसे निरक्षर जिले का तमगा हासिल कर चुके ” अलीराजपुर ” जिले मे अब शिक्षा क्षैत्र मे फैलै अंधकार को दुर करने के अलीराजपुर कलेक्टर ” गणेश शंकर मिश्र ” के प्रयास अब आकार लेने लगे है शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के प्रयासो के बीच ” शिक्षण संस्थानो को बेहतर बनाने की कवायद भी अब रंग लाने लगी है पश्चिम मध्यप्रदेश मे संभवतः पहली बार सरकारी शिक्षण संस्थानो को ” आईएसओ ” सर्टिफिकेट मिल रहा है ।![]()
अलीराजपुर जिले के ” सोंडवा” विकासखंड के ” BRC आफिस ; एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय ; शाशकीय कन्या आश्रम अट्ठा ; शाशकीय कन्या आश्रम बखतगढ ; शाशकीय कन्या मिडिल स्कूल छकतला एवं शाशकीय कन्या मिडिल स्कूल सोंडवा को आईएसओ सर्टिफिकेट दिया गया है ।![]()
यह सभी शिक्षण संस्थान उन सभी मानको पर खरा उतरे है जो आइएसओ सर्टिफिकेट के लिऐ जरुरी है । अब आगामी 8 मार्च को शाम 4 बजे सोंडवा मे एक भव्य समारोह मे कलेक्टर गणेश शंकर मिश्र ; विधायक नागरसिंह चोहान ; जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता नागर सिंह चोहान ; सहायक आयुक्त आदिवासी सतीश सिंह ; सीईओ जिला पंचायत ; एसडीएम सोंडवा अरुण राठोर आदि के आतिथ्य मे संपन्न होगा । गोरतलब है कि सोंडवा को एक माडल ब्लाक बनाने की कवायद कलेक्टर अलीराजपुर गणेश शंकर मिश्र जुटे हुऐ है ओर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सतीशसिंह एंव बीईओ सोंडवा रामानुज शर्मा ओर उनकी टीम इस काम मे जुटी हुई है । इसी टीम की मेहनत का परिणाम ही आईएसओ सर्टिफिकेट है ।
