अलीराजपुर के किसान के बेटे को मिला ” IAS” अवाड॔

0

सोंडवा अंचल का हुआ नाम रोशन गरीब किसान के बेटे को मिला IAS अवार्ड।

—————————————————-

अलीराजपुर लाईव के लिये सोंडवा से योगेन्द्र राठौड

IMG-20151227-WA0013

ग्रामीण अंचलो मे भी प्रतिभाओ की कमी नही है । सिर्फ कमी है तो उन्हे सही राह मिलने की जिन्हे सही राह मिली है उन्होने हमेशा ग्रामीण अंचलो का नाम रोशन किया है।और अपने हुनर का लौहा मनवाया है। बात कुछ ऐसी ही है। सोंडवा तहसील मुख्यालय की ग्राम पंचायत वलवई के ग्राम डाबडी की जिसकी जनसंख्या लगभग 2000 होगी।के किसान पुत्र मालसिंह भयडिया जिन्होने सोंडवा सरकारी स्कुल मे पढाई की और अपनी मेहनत,ईमानदारी,लगन से आज IAS अवार्ड प्राप्त कर उस मुकाम को हासील किया जहॉ पहुचने का सपना आज भी लाखो लोग देखते है।

वर्तमान मे यहॉ पदस्थ है—

जिन मालसिंह भयडिया को सरकार दृारा IASअवार्ड दिया गया है ।वे वर्तमान मे बडवानी मे जिला पंचायत CEO के पद पर पदस्थ थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.