अलीराजपुर लाइव के लिए पियुष चंदेल की रिपोर्ट-
अलीराजपुर कलेक्टर गणेशशंकर मिश्रा द्वारा मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के गुजरात से सटे गांव में रहने वाले रहवासियों द्वारा 108 डायल नंबर डायल करने पर गुजरात राज्य के कॉल सेंटर से संपर्क स्थापित हो जाने के चलते हो रही असुविधा की तरफ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश का ध्यान आकर्षित किए जाने के बाद अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने अलीराजपुर, नीमच, झाबुआ, सिंगरोली, छतरपुर, पन्ना एवं टिकमगढ़ जिलों के उन सभी ग्रामीणों के लिए जिनके कॉल मध्यप्रदेश में न लगते हुए पड़ोसी राज्य में लग जाया करते थे, उनके लिए अब एक नया राज्य स्तरीय लैंडलाइन नंबर जारी किया है। इन सीमावर्ती के जिलों के नागरिकों को यदि 108 पर कॉल करने पर मध्यप्रदेश की 108 नंबर की एम्बुलेंस सेवा से संपर्क नहीं होता है तो वे लैंडलाइन नंबर 0755-2527000 पर डायल कर 108 की मांग कर सकते हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ.बृजेश सक्सेना ने आज उक्त आशय के आदेश जारी किए।