अलीराजपुर आजतक की खबर का असर-जल्द बनेगा कठिठवाडा मे पोस्टमाट॔म ग्रह

0

कठिठवाडा से गोपाल राठोर की रिपोर्ट ॥ अब इलाके के 64 गांवो के उन लोगो की पराशानीयां दुर हो जायेगी जिनके परिजन किसी हादसे-या-अपराध का शिकार होकर मोंत के मुँह में समां जाते है अब तक ऐसे घटनाक्रमो पर शव को निजी वाहन कर ” अलीराजपुर” ले जाना होता था क्योकि पोस्टमाट॔म के लिऐ चिकित्सक तो मोजूद है लेकिन पोस्टमाट॔म रुम नही होने से परेशानी आ रही थी । अलीराजपुर आजतक ने सामाजिक सरोकार के तहत इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद  कलेक्टर “शेखर वर्मा” ने मामले मे तेजी से संज्ञान लेते हुऐ अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिऐ कि पंचायत चुनाव की आचार संहिता समाप्त होते ही कठिठवाडा मे “पोस्टमाट॔म” रुम का निर्माण शुरु करवाया जाये ओर अब वह प्रक्रिया शुरु हो चुकी है ले आऊट डल गया है ओर निर्माण प्रक्रिया शुरु हो रही है क्षेत्र की जनता की ओर से अलीराजपुर आजतक द्वारा कलेक्टर शेखर वर्मा को धन्यवाद ओर आभार..॥IMG-20150321-WA0342 postmortem

Leave A Reply

Your email address will not be published.