अलमारी का लॉकअप करने पहुंचे आरोपियों ने चुराए डेढ लाख के आभूषण का पुलिस ने किया पर्दाफाश

0

विपुल पंचाल, झाबुआ
16 अगस्त यानी गुरुवार को पारा निवासी अनिल कुशवाह द्वारा अपने गोदरेज का लॉकअप सुधरवाने के लिए दो सीकलीगर युवकों को लेकर आए जिनकी उम्र करीब 20 वर्ष थी। इसके बाद दोनों युवक गोदरेज अलमारी का लॉकअप ठीक करने में करीब एक घंटे का समय लगाया। इसके बाद लॉकअप सुधारकर मेहनत के रुपए लेकर चले गए। करीब 4 घंट बाद जब फरियादी व उनकी पत्नी ने गोदरेज के ड्राज को देखा तो उसमें हाथ रुमाल में बंधा सोने का हार, सोने की चेन, सोने की अंगूठी व ड्राइविंग लाइसेंस गायब था। इसके बाद फरियादी ने पुलिस चौकी पारा पर रिपोर्ट दर्ज करवाई। विवेचना के दौरान एसपी महेशचंद जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी, थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में टीम बनाकर उनि रमेश कोली, प्रआर वीरेंद्र, आर राजेंद्र, आर गुलाब को पतारसी हेतु राजगढ़ रवाना किया तथा तथा टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर राजगढ़ जाकर सतपाल पिता हकमसिंह निवासी संजय कॉलोनी राजगढ़ को पकड़ा व उसके कब्जे से एक सोने का हार, ड्राइविंग लाइसेंस व रूमाल तथा उसके साथी जो नाबालिग है उससे सोने की चेन व अंगूठी समेत कुल 1 लाख 50 हजार का चोरी माल जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया।

मोबाइल-इलेक्ट्रिकल से चोरी का किया पर्दाफाश, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

5 अगस्त को फरियादी सुमित पिता जगदीश चौरसिया निवासी बसंत कॉलोनी झाबुआ ने थाने आकर रिपोर्ट की मेरी वैष्णव मोबाइल एवं इलेक्ट्रिकल की दुकान बस स्टैंड पर स्थित जिसमें 5 अगस्त की रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने दुकान का ताला तोडक़र दुकान में रखे 7 मोबाइल, 2 टॉर्च तथा एक स्पीकर कुल कीमत 14 हजार 500 रुपए का माल चुरा ले गए। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने अनुसंधान एसपी महेशचंद जैन के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी के मार्गदर्शन में टीम गठित की तथा जिले की क्राइम ब्रांच की टीम के सहयोग से अज्ञात आरोपी की पतारसी की गई। पतारसी में मुखबिर की सूचना पर संदेही गंगा पिता रामला मावी उम्र 19 वर्ष निवासी पानकी को राजगढ़ नाका झाबुआ से पकड़ा तथा कड़ी पूछताछ एवं मेमो के आधार पर आरोपी के कब्जे से चोरी के 7 मोबाइल, दो टार्च तथा एक स्पीकर कुल कीमत 14 हजार 500 रुपए के जब्त किए गए। पुलिस के अथक प्रयासों से चोरी का पर्दाफाश हो सका व माल भी बरामद कर लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.