अरविंद भारद्वाज के श्रीमुख से पितृपक्ष में कल से बहेगी भागवत ज्ञानगंगा

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे में विगत वर्षों से श्राद्ध पक्ष में समस्त राठौर समाज के द्वारा भागवत महापुराण की कथा का आयोजन किया जा रहा है।  इस वर्ष भी 2 अक्टूबर मंगलवार हथनी नदी तट पर हथिनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में कथा प्रारंभ हो रही है। कथावाचक के रूप में व्यासपीठ पर पं. श्री अरविंद भारद्वाज नागदा वाले विराजमान होकर सप्त दिवसीय भागवत ज्ञान गंगा की धारा बहाएंगे, जिसमें डुबकी (कथा श्रवण) लगाने हेतु आम्बुआ, अलीराजपुर, जोबट, आजाद नगर, उदयगढ़, कुक्षी, दही, बाग, आदि अनेक स्थानों से कथा रासिक पुण्य लाभ लेकर अपने पितरों की आत्मा को शांति प्रदान करेंगे।  कथा 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।भागवत ज्ञान गंगा समिति आम्बुआ ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कथा अमृत पान कर जीवन को सार्थक बनाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.