अमरनाथ यात्रियों के दूसरे जत्थे में 55 यात्री रवाना

0

अलीराजपुर
unnamedनगर से राठोड़ समाज के 55 तीर्थ यात्रियों का दुसरा जत्था पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए मंगलवार क¨ रवाना हुआ. जत्थे क¨ समाज के वरिष्ठ सदस्यों रमेश राठोड़ ब¨रवाला और रामकिशन राठोड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त तीर्थयात्री अलीराजपुर से बस द्वारा ही यात्रा शुरु करेंगे. यहां से आज पहला रात्रि पढ़ाव उज्जैन रहेेेेगा, यात्रा के प्रभारी महेंद्र राठोड़ मनावर वाले ने बताया कि अमरनाथ यात्रा का प्रस्थान अलीराजपुर से होकर 18 दिन की यात्रा रहेगी इसमें उज्जैन, ग्यालियर, आगरा, वृंदावन, मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला, बालटाल, श्रीनगर, कटरा, अमरनाथ, चिचीं माता, अमृतसर, स्वर्णमंदिर, जलियावाला बाग, वाघा बार्ड, कुरुक्षेत्र, जयपुर, पुष्कर, चारभुजा, सांवरिया सेठ, मंदसोर ह¨ते हुए ओंकारेश्वर मंे समाप्त ह¨गी। अमरनाथ यात्रा संघ के पदाधिकारी दीपक दीक्षित ने सभी यात्रियों क¨ यात्रा में बरती जाने सावधानियों और यात्रा मार्ग से अवगत कराते हुए हर प्रकार की जानकारी दी, इससे अमरनाथ में यात्रियों क¨ क¨ई परेशानी नहीं ह¨। अलीराजपुर से गए तीर्थयात्रियों में प्रमुख रुप से कन्हैयालाल राठोड़़, राजकुमारी राठोड़़, धन्नालाल राठोड़़, राधिका राठोड़़, स¨मचंद, स¨मती, ऊंकार, मंजूला, रणछ¨ड़, मंशाराम, आयुषी, धन्नालाल, गीताबाई, मदनलाल राठोड़़, राजाराम सहित अन्य ल¨ग शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.