अभ्रद व्यवहार के लिए पहचानी जाने लगी है झंडाबाजार शाखा

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
भारतीय स्टैट बैंक की झंडा बाजार शाखा में खाता धारकों से अभ्रद व्यवहार को लेकर प्रसिद्धि पा रही है। कई खाताधारक इस बात को लेकर आक्रोशित हो रहे है कि उनके छोटे मोटे कार्यो को लेकर कोइ भी बैंककर्मी संजीदा नहीं है।
हरकार्य के लिए टरकाते है-
बैंक में पदस्थ कर्मियों का व्यवहार केवल परिचितों को छोडक़र किसी के साथ भी सही नही है। दूर-दराज से आने वाली महिलाओं और पुरूषों को कई घंटो तक इंतजार के बाद भी कोई कार्य नहीं होता है। रामनगर से आये एक खाता धारक की पीड़ा है कि कई महीने बीत जाने के बाद भी उसकी पासबुक नहीं मिल रही है। बैंक में आने वाले खाताधारको के खाते की जानकारी देना तो दूर, इंट्री तक नहीं की जाती।
कोई सुनवाई नहीं होती-
बैंक में पिछले काफी समय से खाताधारकों से परेशान होना पड़ रहा है। बैंक प्रंबधंक मुकेश लाड भी परेशान खाता धारकों से मिलना तक उचित नहीं समझते ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि जब जिम्मेदार मैनेजर ही ध्यान नहीं देगा तो बाकि सब कर्मचारियों का रामभरोसे रहना लाजमी ही है। आज भी एक खाता धारक ने स्थानीय बैंक की शिकायत 07412-235184 पर दर्ज कराई तब जाकर उसको खाते की जानकारी दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.