अभी तक ग्रीन झोन बने झाबुआ पर मंडराए संकट के बादल; क्या अब ओरेंज झोन में जायेगा जिला ..?

0

राजेन्द्र शर्मा (दाहोद)@ झाबुआ Live
कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ युद्ध स्तर पर लगे झाबुआ जिलेवासियों के लिए यह बुरी खबर है। झाबुआ जिले के जो प्रवासी मजदूर वापस अपने गांव तो आ गए, लेकिन अब उनमे संक्रमण होने की आशंका है, यह सब इसलिए हुआ कि जिस बस से सभी मजदूर आये है उनमे से एक परिवार के 14 सदस्य थे जो इनलीगली रूप से बैठकर झाबुआ तक आये थे, जिसमे पहले तो कल तक 2 भाई और आज उन्ही परिवार के 5 ओर सदस्यों की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिला है।
यह एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है साथ ही बड़ी गम्भीर चूक भी है, जिसके कारण झाबुआ जिला ग्रीन झोन से ओरेंज झोन में जा सकता हैं।
दाहोद का यह परिवार पुराना दाहोद के वणकरवास में रहता था, परसो रात को कलेक्टर विजय खराड़ी ने इस ओर एरिये को कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर दिया था और इससे लगे हुए कस्बे को बफर झोन डिक्लेयर किया हैं।
आपको बता दे कि कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर कल दो तरीके से वायरल हुई, जिसमे एक तो कंडक्टर और दूसरी में एक युवक जो दाहोद का था, लेकिन सही ख़बर दाहोद के रहने वाले युवक निकली थी।
दाहोद का रहने वाला एस कुरैशी (परिवर्तित नाम) अपने परिवार के 13 लोगो के साथ 20 मार्च को निम्बाहेडा शादी समारोह में शामिल होने गया था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वहीं फस गया। जबसे प्रवासी मजदूरों को बसों द्वारा अपने अपने जिलों में लाया जा रहा था तो वह भी राजस्थान और मध्यप्रदेश की बॉर्डर नयागांव में आ गया और झाबुआ का निवासी होना बताकर जिले के 31 मजदूरों के साथ बस में बैठकर पहले तो झाबुआ आया और फिर अंदर के रास्ते से प्रायवेट गाड़ी से दाहोद चला गया। हालांकि दाहोद में जब यह सभी पहुंचे तो अगले दिन इनके सेम्पल ले लिए गए थे, जिसमे एस कुरेशी( परिवर्तित नाम) रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं कल उसका भाई की रिपोर्ट में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद आज उसके परिवार की महिला आर कुरैशी, बालिका ए कुरैशी, एस कुरैशी के भाई की पत्नी एन कुरैशी, पुत्र ए कुरैशी और डी कुरैशी (सभी के परिवर्तित नाम) कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इन सभी को उसी दिन से क्वारिंटिन कर दिया था। अब न जाने यह कितने लोगों के सम्पर्क में आये है। अभी यह सभी परिवार के सदस्य आयसुलेशन वार्ड में भर्ती है और उपचाररत है। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम यह भी पता लगाने में जुट गई है कि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में कौन-कौन लोग आए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.