अभाविप के जिला संगठन मंत्री डुडवे ने सुदूर ग्रामों में बिजली-सड़क सुविधाएं ग्रामीणों को प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

0

शिवा रावत, उमराली
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री कादुसिंह डुडवे ने प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी ने ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर एक चिट्ठी लिखी। डुडवे ने कट्ठीवाड़ा व सोंडवा के ग्राम अंजनबारा, डुब खद्दा, भिताड़ा, सुगठ व जलसिंधी, झंडाना, के ऊपर चमेली के ग्रामीण काम की तलाश में अन्य राज्यों की ओर पलायन कर गए थे, लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों के ग्रामों-घरों तक पैदल चलकर उन्हें इस महामारी के बारे में जागरूक किया। उन्होंने गांवों की इस दौरान बदहाली देखी, अलीराजपुर जिले उक्त ग्रामों में बिजली के साथ सड़क की समस्याओं से जूझ रहे हैं जिसे देखने वाला कोई नहीं है। कई ग्रामों में सड़क के साथ बिजली आजादी के 72 वर्ष बाद भी नहीं पहुंची है। डुडवे ने प्रधानमंत्री के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं कलेक्टर सुरभि गुप्ता को एक आवेदन लिखकर मांग की कि उक्त ग्रामों का जल्द सर्वे करवाकर इन ग्रामों में बिजली लाइन के साथ ही प्राथमिक सुविधा रोड का निर्माण किया जाए ताकि ग्रामीणों को इन समस्याओं से भविष्य में निजात मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.