अब CCTV कैमरो की निगरानी मे होगा भगोरिया उत्सव ; कानून व्यवस्था बनाऐ रखने के चलते लिया फैसला

0

दिनेश वर्मा @ झाबुआ

कल से शुरु हो रहे 7 दिवसीय भगोरिया मेलों मे सुरक्षा के मद्देनजर हर भगोरिया मेले मे CCTV कैमरो से निगरानी की जायेगी .. इसके लिए बकायदा राज्य सरकार से निर्देश प्राप्त होने के बाद जिला प्रशाशन ने जिला ओर जनपद पंचायत के जरिऐ उन सभी पंचायतों को आदेश जारी कर दिया गये है जहां भगोरिया मेले आयोजित किये जाने है इसके अलावा जिला पंचायत ने सभी नगरीय निकायों को भी पत्र लिखकर शोचालय ओर पेयजल के इंतजाम रखने के निर्देश दिये है .. गोरतलब है कि कांग्रेस ने भी अपने वचन पत्र मे सरकार बनने पर आदिवासियों के तीज त्यौहार मनाऐ जाने के लिए सहूलियतें देने का ऐलान किया था .. पुलिस को कानून व्यवस्था बनाऐ रखने मे भी यह cctv कैमरै कारगर साबित होगे .. हालांकि आदेशों मे यह साफ नही है कि पंचायतों को यह CCTV कैमरै हमेशा के लिए खरीदकर लगाना है या किराये पर लेकर लगाना है ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.