अब पेटलावद के इन गांवों के आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर पकड़ी अवैध शराब …

0

सलमान शैख़@पेटलावद
कलेक्टर प्रबल सिपाहा के आदेश एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री एस.ए. सिद्दीक़ी के निर्देशन में झाबुआ, पेटलावद, थांदला एवं आस-पास के क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए आबकारी टीम ने आज दिनांक 27/4/20 को वृत्त पेटलावद अ में जामली, बेकल्दा, काजबी, सामली, बनी, रायपुरिया एवं वृत्त पेटलावद ब में ठिकरिया ,बामनिया व आस-पास के क्षेत्र में दबिश दी। इन ग्रामों में किराना दुकानों के साथ हाथ भट्टी मदिरा हेतु तालाब किनारे एवं खेतों की सघन चेकिंग की गई एवं शिकायतों पर लगभग 8 जगह छापामारी कार्यवाही की गयी,जिसमे वृत्त पेटलावद अ में 01एवं वृत्त पेटलावद ब में 2 प्रकरणों में कुल 40 बल्क ली हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर केस दर्ज किए गए ।

वहीं वृत्त झाबुआ-अ में 01 केस में 4.32 बल्क ली. व्हिस्की मदिरा के साथ 5 बल्क ली. बियर मदिरा व वृत्त झाबुआ ब में 10 ली.हाथ भट्टी मदिरा एवं वृत्त थांदला के काकनवानी क्षेत्र में एक प्रकरण में 10 बल्क ली.बियर जब्त कर केस दर्ज किए गए। जिला आबकारी श्री एस. ए. सिद्दीक़ी ने बताया कि माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा क्षेत्र में कोरोना के प्रकोप के कारण लॉक डाउन लागू किया गया है, एवं जिले की सभी देशी/विदेशी मदिरा दुकानों को बंद कर सील किया गया है, फिर भी क्षेत्र में अवैध शराब की चोरी छिपे बिक्री की शिकायतें मिल रही थी। इसी को मद्देनज़र रखते हुए टीम द्वारा गश्त कर उक्त कार्यवाही की गयी एवं झाबुआ जिले में कुल 06 प्रकरणों में 50बल्क ली. हाथ भट्टी मदिरा, 4.32 बल्क ली. व्हिस्की मदिरा एवं 15 बल्क ली. बियर मदिरा ज़ब्त की । आगे भी गश्त -दबिश कर सख़्त नज़र रखी जाएगी,ताकि अवैध व नकली मदिरा की बिक्री पर लगाम कसी जा सके। गौरतलब है कि पिछले दिनों झाबुआ के ग्राम ढेकल बड़ी में ही आबकारी विभाग द्वारा विदेशी मदिरा का बड़ा ज़खीरा पकड़ा गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.