अब ग्रामीणों को शौचालय व स्वच्छता के प्रति मोटिवेट करेंगे स्कूली बच्चे

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जनपद पंचायत पेटलावद एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को जिला रिसोर्स पर्सन पियुष कुमार फीडबेक फाउंडेशन दिल्ली और स्वच्छता मिशन के बीडीओ राजेश बाहेती ने मार्गदर्शन दिया। बैठक में संकुल सहजकर्ता, स्वच्छाग्राही और प्रेरक उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य शौचालय निर्माण के साथ उनके उपयोग को भी प्रभावी बनाना था, जिसके लिए प्रेरकों की महत्वपूर्ण भूमिका बताई गई। पियुष कुमार ने बताया है कि हमें ग्रामीण क्षेत्रों में माहौल बनाना है। निर्मित शौचालयों के उपयोग के प्रति आमजन को जाग्रत करना है। इसके लिए हमारे लिए सबसे उपयोग स्कूली बच्चें रहेंगे जो की परिवारों में मोटिवेशन का कार्य करेंगे। जिसके लिए आप लोग उन्हें प्रेरित करे और शौचालय निर्माण के साथ स्वच्छता के प्रति जाग्रत करे। ट्रिगरिंग के माध्यम से ग्रामीणों को प्रेरित करना है जिसके लिए कई तरह टूल्स है। हमें ग्रामीणों का व्यवहार परिवर्तन करना है जिसके लिए हमें समुदाय के बीच रह कर उनकी बात सुनना होगी तथा उन्हें दबाव दे कर नहीं सोच परिवर्तन कर शौचालय के लिए तैयार करना होगा।
जुलाई 2500 शौचालय निर्माण-
इस मौके पर बीडीओ राजेश बाहेती ने बताया कि पेटलावद जनपद द्वारा अपना लक्ष्य प्राएंत करने की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे है. जिसमें सभी का सहयोग मिल रहा है। माह जुलाई में पेटलावद जनपद क्षेत्र में 2500 से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही अब पेटलावद विकासखंड में 5 हजार से कम शौचालय बनना बाकी है। इसी प्रकार मेहनत की जाती रही तो जल्द ही पेटलावद जनपद खुले में शौच मुक्त होगी। अगस्त का महिना हमारे लिए क्रांतिकारी महीना रहेगा क्योंकि इस माह में जितनी प्रगति आएगी वह हमारे लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में अंतिम कदम होगा। ब्लॉक समन्वयक बाबूलाल परमार ने बताया कि बेत्र में निर्माण की गति अच्छी चल रही है. इसके लिए मंदसौर से आए स्वच्छाग्राही, प्रेरकों और संकुल सहजकर्ताओं के द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही जनपद स्तरीय अधिकारी एसडीएम हर्षल पंचोली, सीईओ महेंद्र कुमार घनघोरिया और बीडीओ राजेश बाहेती सहित सभी विभागों के प्रमुख द्वारा भी सतत मॉर्निंग फॉलोअप के माध्यम से ग्रामीणों को जाग्रत किया जा रहा है। जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्टर आशीष सक्सेना और जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े के सतत दौरे भी निर्माण की प्रगति में विशेष सहयोग प्रदान कर रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.