अब खूनी होने लगा लाकडाउन; माँ से मांग रहा था रुपये, तो भाइयो ने चला दिए तीर; एमवाय के डॉक्टरों ने बमुश्किल बचाई जान

0

सुनील खेड़े@ जोबट
कोरोना संकट के कारण चल रहा लाकडाउन अब खूनी भी होने लगा है। हाल का मामला आलीराजपुर जिले के जोबट थाने के अंतर्गत खट्टाली पुलिस चौकी के अधीन आने वाले गांव बलदमुंग का है। जिसमे आरोपी मुकेश पिता किशन गुथरिया ने अपने साथी तानसिंह पिता भंगड़ा गुथरिया के साथ मिलकर अपने ही भाई कैलाश पिता किशन गुथरिया (35) के उपर दो तीर दाग दिए जो कि उसके पेट मे जा लगे और पूरी तरह से अंदर धंस गए। गम्भीर अवस्था मे घायल कैलाश को इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने जंग लगे दोनों तिरो को बमुश्किल निकाला।

एमवाय अस्पताल की डॉक्टर दीपिकासिंह का कहना था कि एक तीर कैलाश के लिवर को क्षतिग्रस्त कर चुका था जबकि दूसरा उसके पेट को चीरकर छाती में जा धंसा था। डाक्टरो ओर पैरामेडिकल की टीम ने बमुश्किल कैलाश की अर्जरी करते हुए उसकी जान बचाई। इस सम्बन्ध में आलीराजपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव ने आलीराजपुर Live को बताया कि 21 मई की देर शाम की यह बलदमुंग गांव की यह घटना है, जिसमे कैलाश नाम का शख्स अपनी माँ के यहां पहुँचा ओर कहा कि आज से 2 साल पहले उसने मा को जो 1 हजार रुपये खर्च के लिए दिए थे वो उसे दे दे, क्योंकि उसके पास लाकडाउन के चलते खर्चे के पैसे नही है। इस पर मा ने केलसश के साथ झगङा डाटना शुरू किया, तभी कैलाश का भाई मुकेश अपने साथी के साथ तीर कमान लेकर आ गया। दोनों ने मिलकर कैलाश पर तीर चला दिए इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 307,506, एव 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.