अबुल हसन सरकार का 74वां उर्स 10 मई से

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर रिजवान खान की रिपोर्ट-
कौमी एकता के प्रतीक एवं गुलशने कादरीयत सैयदो सादात हजरत सैयद अबुल हसन फरीद बादशाह सरकार चिश्ती का तीन दिवसीय 74 वां उर्स मुबारक 10 मई से प्रारंभ हो रहा है। इस दौरान आस्ताने औलिया पर संदल-चादर पेश की जाएगी और नआत ख्वानी एवं कव्वाली का शानदार मुकाबले भी आयोजन किया गया है। उर्स मे मप्र, गुजरात, महाराष्ट्र राज्य सहित आसपास के जिलों से हजारों की तादात में अकीदतमंद मौजूद रहेंगे।
संदल-चादर का निकलेगा जुलूस
आस्ताना हौज शरीफ उर्स कमेटी के संरक्षक सैयद मोहसीन मियां एवं अध्यक्ष जाहीद खान ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस बार भी सैयद अबुल हसन सरकार का तीन दिवसिय उर्स मुबारक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएंगा। उर्स का आगाज 10 मई मंगलवार रात्रि 9 बजे से नआंत ख्वानी के साथ प्रारंभ होगा। 11 मई बुधवार को सुबह कुरआन ख्वानी तथा दोपहर 2 बजे संदल-चादर का जुलूस जामा मस्जिद चौक से निकाला जाएंगा, जो नगर के प्रमुख मार्गो से निकलकर आस्ताने औलिया पर पहुंचेगा और अकीदत के साथ मजार शरीफ पर चादर पेश की जाएगी।
कलाम पेश करेंगे
उर्स के अंर्तगत 11 मई बुधवार रात्रि 9 बजे देश के मशहूर फनकार सईद-फरिद,अमीन साबरी जयपुर एवं फनकार शमीम-नईम अजमेरी अपने-अपने निस्बती एवं सुफियाना कलाम पेश करेंगे। कार्यक्रम की जेरे सरपरस्ती शहर काजी सैयद अफजल मियां करेंगे। मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष महेश पटेल, अध्यक्षता नपा उपाध्यक्ष विक्रम सेन एवं विशेष अतिथि जपं अध्यक्ष भदु भाई पचाया व मुस्लिम महासभा के प्रदेश संरक्षक मुकित खान रहेंगे। जेरे निगराह सैयद आरीफ मियां, सैयद फरीद मियां, सैयद हनिफ मिया, सैयद जमालुदीन बाबा करेंगे। कव्वाली का कार्यक्रम स्थल जामा मस्जिद चैक आईल मिल रहेंगा। साथ ही 12 मई गुरुवार 11 बजे सामूहिक लंगर तकसीम किया जाएंगा।
समितियां बनाकर सौपी जिम्मेदारी
उर्स के आयोजन एवं तैयारियो को लेकर आस्ताना हौज षरीफ उर्स कमेटी ने गत दिनो एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे उर्स के सफल आयोजन कें संबध मे चर्चा कर विभिन्न समितियो का गठन कर सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। उर्स कमेटी के गुलाम मुस्तफा खान, वसीम मुगल, सादिद मकरानी, जावेद कुरैशी, मोहसीन आगवान, सकलेन कुरैशी, इमरान मदनी, अदनान पठान, सलमान मकरानी, फरहान गोलु, जहीर मुगल, शाकिर कुरैशी मना, आकिब कुरैशी, सोनु चंदेरी, मोहसीन मंसूरी सहित अनेक सदस्यों ने आमजनो से उर्स मे तशरीफ लाकर कामयाब बनाने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.