अपराध संबंधी लंबित प्रकरणों का निराकरण करें : एसपी

0

अलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 समाप्ति होनें को है, जिसको दृष्टिगत रखते हुये आज दिनांक 17 दिसम्बर 2022 को समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा संबंधी मीटिंग ली गई। 

आयोजित क्राईम मीटिंग मे सभी अधिकारियों से लंबित प्रकरणों के संबंध में प्रकरणवार समीक्षा कर, लंबित प्रकरण के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया तथा जिन प्रकरणों के निराकरण मे कठिनाई आ रही थी, उनमें आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया गया। आयोजित क्राईम मीटिंग मे लंबित अपराध, लंबित चालान, लबित मर्ग, समंस/वारण्ट, गुमशुदगी, लंबित शिकायतें, सीएम हेल्पलाईन की शिकायतें, चिन्हित प्रकरणों की न्यायालयीन प्रगति, लंबित विभागीय जांच, प्राथमिक जांच एवं महिला संबंधी लंबित अपराधों का प्रकरणवार लंबित के कारणों सहित समीक्षा की गई। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को पूरे वर्ष में उनके द्वारा किये गये अच्छे कार्यों की भी समीक्षा कर, उन्हें इसी तरह ओर अच्छा कार्य करने हेतु प्रौत्साहित किया साथही गुजरात चुनाव के दौरान सीमावर्ती थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा बरती गई चौकसी व वारण्ट तामीली की सराहना की। 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 समाप्ति की ओर होनें से नियमित प्रक्रिया के तहत अपराधों से संबंधित प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु क्राईम मीटिंग आयोजित कर लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.