अपनों से खतरा, पराये या अपरिचित हैं तो सुरक्षित है यहांं…!

- Advertisement -

अगर आप पराये या अपरिचित है तो सुरक्षित है यहांं

अलीराजपुर मे वष॔ 2014 मे कुल 43 हत्याऐ..सभी में मरने ओर मारने वाले है या तो है रिश्तेदार या परिचित।

अलीराजपुर, झाबुआ आजतक डेस्क: अगर आप अलीराजपुर मे लोगो से ज्यादा परिचित नही है या अनजान है तो आप निश्चिंत  होकर अलीराजपुर जिले के किसी भी अंचल मे घूम सकते है आपकी जान सुरक्षित है क्योकि अलीराजपुर के लोग अपरिचित ओर अनजान लोगो को हाथ नही लगाते..यह बात हम नही कह रहे बल्कि अलीराजपुर पुलिस द्वारा वर्ष  2014 के हत्याओं  के आंकडे साबित कर रहे है अलीराजपुर जिले मे विगत वर्ष कुल 43 हत्या के मामले दर्ज किये गये जिसमें चौंकाने वाली बाते सामने आई..कुल हुई 43 हत्याओं में से कुल 24 हत्या निकट रिश्तेदारों के द्वारा की गई जबकि 19 हत्या गांव-मोहल्ले-या परिचित के द्वारा की गई…आंकडे इस प्रकार हैं।

 

हत्या वर्ष 2014
पिता-पुत्र 05
पति-पत्नी 05
माता-पुत्र 01
चाचा-भतीजा 02
भाभी-देवर 01
भाई-भाई 04
नजदीकी रिश्तेदार 06
परिचित या गांव के लोगो द्वारा 19

 

इस आंकडे पर अलीराजपुर के एसपी अखिलेश झा कहते है कि पुराने सालों  के आंकडे की कहानी भी इसी तरह की देखने को मिलती है एसपी के अनुसार…” क्षणिक आवेश मे इस तरह के अपराध हो जाते है लेकिन बाहरी या अनजान के प्रति आक्रमकता देखने को नही मिलती…।’