अपने माता पिता का आशीर्वाद लेकर ही काम शुरू करे : श्रीसुधाकर जी महाराज

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
श्रीकृष्ण गोपियों के यहा ही माखन चोरी ही क्यों करते हैं क्योंकि गोपियों के हृदय निर्मल होता हैं वह बड़े प्रेम से श्रीकृष्ण को बहुत प्रेम से बुलाती है प्रभु निर्मल हृदय से निकले प्रेम के भूखे हैं। श्रीकृष्ण जब भी कोई काम करते थे तो अपने माता पिता से पूछते थे, जब प्रभु ऐसा करते थे तो हमको भी ऐसा करना चाहिए ऐसा करने से काम शुभ होते हैं। श्रीकृष्ण के बाल भोग की ए ग्वालों के साथ गैया की झांकियों के दर्शन के साथ जब श्रीमद भागवत कथा के संदेशों के बीच शुक्रवार को मा यशोदा की मीठी लोरी के साथ लाड़ले कान्हा को सुलाने के दृश्यों ने फुटतालाब के दूर दूर से आएं हजारों श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण के स्नेह की छांव प्रदान की, हरिद्वार के रंग महल धाम के युवा संत श्री सुधाकरजी महाराज ने श्रीमद भागवत कथा के छठे दिन उपरोक्त महत्वपूर्ण संदेशों सुनाया स उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का रंग काला इसलिये था क्योंकि काले रंग पर दूसरा कोई रंग नही चढ़ता। श्रीसुधाकर जी ने विशेष रूप कहा कि हम सबको विनम्रता पूर्वक बीमार गाय की सेवा करना चाहिए। प्रभु श्रीकृष्ण इससे सर्वाधिक प्रसन्न होते है। जन्मदिन के दिन होटल में न जाएं मंदिर में जाएं, बच्चों के पैर छुए, विशेष रूप से पीपलखूंटा के महंत दयारामदास महाराज, पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया, भाजपा महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया, समाजसेवी बृजेन्द्र चुन्नू शर्मा की माताजी, भाजपा के वरिष्ठ नेता पुरषोत्तम प्रजापत, जनपद पंचायत मेघनगर की अध्यक्ष सुशील प्रेम भाबर उपस्थित थे, सभी अतिथियों ने जैन की और से पक्षियों के पानी पीने के बर्तन भी श्रद्धालुओं को वितरित किए समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन, श्री 1008 रामदास त्यागी टाटवाले बाबा, वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर के महंत मुकेशदास महाराज, रिंकू जैन ने बताया कि आज यज्ञ की पूर्णाहुति 11.45 बजे और 12 बजे हनुमान जी की महाआरती होगी। जैन ने महाआरती और श्रीमद भागवत कथा के समापन में सभी सें आने का विनम्र आग्रह किया हैं। शुक्रवार को प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी बृजेंद्र चुन्नू शर्मा की माताज शर्मा ने सुधाकर महाराज और एवं जैन का सम्मान किया। इस अवसर पर श्री जैन और श्रीमती जैन ने श्रीमती शर्मा के स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। जैन ने कहा कि आपका आशीर्वाद हमारे लियें ईश्वर जैसा हैं। समाजसेवी जैन ने बताया कि श्री हनुमान जयंती के पवित्र उत्सव पर प्रसिद्ध गायक हंसराज हंस आज आएंगे। शाम 8 बजे श्रीरामभक्त हनुमान की पवित्र धरा पर भारत के इस प्रसिद्ध गायक प्रस्तुति होगी। युवा समाजसेवी रिंकू जैन और जैकी जैन के साथ वनेश्वर मारुती नंदन हनुमान जयंती महोत्सव समिति के सभी सदस्यों ने नगर, जिलें और प्रदेश की जनता सें आयोजन को सफल करने का आग्रह किया हैं। पीपलखूंटा के महंत दयारामदास महाराज ने कहा की यह आयोजन प्रदेश का बड़ा आयोजन पप्पू भैया की अथक मेहनत और आप सभी के प्रयासों से बना हैं। पेटलावद विधायक ने कहा ने पप्पू भैया और उनकी धर्मपत्नी को आधुनिक संत बताकर खूब प्रशंसा की।
 

Leave A Reply

Your email address will not be published.