अपनी दुकान में बैठी वृद्ध की सोने की चेन खींच कर भागा बाइक सवार

0

 अशोक बलसोरा झाबुआ

आखिर कहा पर सुरक्षित है प्रदेश की जनता घर पर भी नही है। जी हां! अभी अभी पारा में दो घटना ऐसे घटी जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाओगे। पारा पुलिस चौकी के अंतर्गत राजगढ रोड स्थित अपनी किराने की दुकान पर रोजाना की तरह बैठे एक महिला लीलाबाई भटेवरा बैठी थी कि अचानक पल्सर बाइक पर दो बाइक सवार आए उनमें से एक फिल्मी स्टाइल में उतरा और अपने घर पर किराना दुकान पर बैठी लीलाबाई भटेवरा के गले में से सोने की चैन छीन कर रफूचक्कर हो गया। देखते ही देखते बाइक पर आया सवार चोर चैन लूट कर भाग गया आसपास वाले कुछ समझते आवाज लगाते तब तक वह लेकर भाग चुका था । इसके पूर्व बाजार से भी सोने का मंगलसूत्र लेकर भागने की खबर मिली है इस घटना से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अपनी जनता को अपनी बहन भाइयों को सुरक्षा की बात करते हैं ।इस घटना से ऐसा लग रहा है कि अब प्रदेश की जनता अपने घरों पर भी सुरक्षित नहीं ।है या यूं कहा जाए चोर लुटेरों मे अब पुलिस का कोई भय नहीं रहा ।सरेआम लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं ।यह घटना जैसे ही गांव में आग की तरफ रैली क्षेत्र की जनता सकते में आ गई है कि अब कस्बों में भी अब यदि आम जनता सुरक्षित नहीं है तो आखिर कहां पर सुरक्षित रहेगी। उक्त घटना को लेकर आसपास सहित नगर वासियों में खासा जन आक्रोश है ।ऐसे में 5 तारीख को झाबुआ जिले के दौरे पर आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस घटना से अवगत करवाया जाए ऐसा मुड़ बना रही है जनता । ओर आपके राज में कैसे जनता अपने आपको सुरक्षित महसूस करे । यह एक विचारणीय प्रश्न है इसका जवाब जनता को देना होगा मुख्यमंत्री महोदय आपको ।

मुझे भी अभी जानकारी मिली है नगर में 2 जगह चेन स्केनिग की घटना हुई है मेने टीम रवाना कर दी है ।cctv फुटेज कलेक्ट कर के दिखवा रहे है जल्द ही पकड़ ने का प्रयास किया जा रहा है ।आर एस चौहान, चौकी प्रभारी पारा

Leave A Reply

Your email address will not be published.