अनुशासन के साथ निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन

0

मयंक विश्वकर्मा, आंबुआ

आम्बुआ कस्बे में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बेहतरीन अनुशासन भरा पथ संचलन निकाला गया जो कि पंचायत प्रांगण से प्रारंभ होकर आम्बुआ तथा समीप ग्राम बोरझाड़ तक गया उसके पूर्व बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्राप्त विवरण के अनुसार राष्ट्रीय स्वयं सेवक शाखा आम्बुआ द्वारा एक विशाल पथ संचलन निकाला गया राष्ट्रीय स्वयं सेवकों का जत्था एक जैसे गणवेश में कदम से कदम मिलाकर अनुशासन के साथ स्काउट गाइड बैंड के साथ निकले तो मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पथ संचलन का कारवां इंदिरा आवास, पुराना बस स्टैंड, कुमार मोहल्ला, शंकर मंदिर क्षेत्र, के बाद कस्बे से होता हुआ नए बस स्टैंड तथा आम्बुआ जोबट तिराहे से होकर कृषि उपज मंडी नाके तक जाकर पुनः पंचायत प्रांगण में समापन किया। इसके पूर्व प्रांगण में उपस्थित स्वयंसेवकों को विद्या भारती के प्रांत प्रमुख रांची अजनारे ने बौद्धिक संबोधन देते हुए कहा कि हमारे हिंदू धर्म के लोग धर्म परिवर्तन कर रहे हैं यदि ऐसा ही चलता रहा तो हम जो आज बहुसंख्यक है अल्पसंख्यक हो जाएंगे तब हम कैसे सुरक्षित रह पाएंगे देश भी असुरक्षित हो जाएगा हमें देश तथा धर्म दोनों को सुरक्षित रखना है पथ संचलन में वंदे मातरम, भारत माता की जय, तथा जय श्री राम के नारों ने स्वयंसेवकों में जोश भर दिया कार्यक्रम में वैभव जाधव, सुनील चौहान, लोकेंद्र सिंह राठौर, दीपक परिहार, भागीरथ चौहान, कालू भारती, अनिल खंडेलवाल, सुरेश वाणी, विकास माहेश्वरी, राकेश राठौड़, बृजेश राठौड़, विशाल माहेश्वरी, गौरव राठौड़, सोहन भूरिया, सुभाष जैन, अरुण वाणी, मिथुन बंगाली, आदि सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.