अनुपयोगी पड़ा है ई-पंचायत कक्ष हजारों खर्च के बावजूद उपयोग नहीं

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

शासन की ई पंचायत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए शासन द्वारा चार-पांच पंचायतों के मध्य एक केंद्र बिंदु मानकर किसी एक ग्राम पंचायत में ई-पंचायत कक्षा के निर्माण कराए गए थे। लगभग तीन-चार वर्ष हो जाने के बावजूद इन कक्षों में समाधानों की पूर्ण व्यवस्था नहीं की गई जिस कारण आज ये कक्ष अनुपयोगी पड़े हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन करने योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने तथा वीडियो संचार माध्यम से अनेक योजनाओं की जानकारी का आदान प्रदान करने हेतु आम्बूआ ग्राम पंचायत को केंद्र बिंदु मानकर एक फोल्डिंग तथा वातमुकूलित ई-पंचायत आकर्षक का निर्माण वर्ष 2015-16 में कराया गया, अतिरिक्त अन्य अनेक स्थानों पर स्थापित किए गए थे इन कक्षों को अत्याधुनिक मशीनों से लेस किया जाना था बीएसएनएल द्वारा इन कक्षो तक फाइबर केबल बिछाई गई कक्षो में कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था थी। आम्बुआ में ये उपकरण इस कक्ष में लगाने के बजाय पंचायत भवन के सचिव कक्ष में लगाए गए हैं सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा किया गया होगा ऐसा क्यों किया गया है तथा कक्ष का उपयोग क्यों नहीं हो रहा है इसका उत्तर यह शायद किसी के पास नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.