आलीराजपुर। आलीराजपुर जिला पंचायत चुनाव में अनीता नागरसिंह चौहान की जीत हुई। पहले सूत्रों से अनिता नागरसिंह चौहान को निर्विरोध निर्वाचित होने की खबरे आई, फिर फेर बदल हुआ। कांग्रेस की हजरी अजनार ने भी आवेदन भरा। 1 बजे से 2 बजे तक मतदान हुआ। जिसमें भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी अनिता नागरसिंह चौहान को 12 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की हजरी अजनार को 1 वोट से संतोष करना पड़ा। गौरतलब है कि दोपहर करीब 12:00 बजे अनीता के निर्विरोध निर्वाचित होने की सूचनाएं आई। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हजरी अजनार ने आपत्ति ली। उनके आपत्ति के बाद मतदान कराना पड़ा।
