अनाज व्यापारी के क्या खबर आई मीटिंग से

0

राणापुर से मयंक गोयल की रिपोर्ट

व्यापारी कलेक्टर प्रबल सिपाहा से चर्चा करते हुए

झाबुआ जिले अनाज व्यापारी के लिए आज दोपहर जो कलेक्टर कार्यालय में मीटिंग हुई उसमे खुश खबरी है। अनाज व्यापारी संघ ने कलेक्टर आवेदन दिया कि उपज परिवहन कर ले जाने की अनुमति मांग की। कलेक्टर प्रबल सिपाहा में व्यपारियो से कहा कोई भी व्यापारी अपनी कृषि उपज कई भी परिवहन के माध्यम ले जा सकता है उसे कोई भी नही रोकेगा लेकिन गाड़ी के उक्त वाहन एवं कृषि उपज संबंधित दस्तावेज, होना अनिवार्य है। इस मौके व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल, संदीप नेताजी, मितुल शाह, संजय वागमल जैन एवं अन्य व्यापारी उपस्थित थे।

गाँवो जाकर खरीदी करेगे
कलेक्टर प्रबल सिपाहा में मीटिंग में व्यपारियो को निर्देश दिए है कि कोई व्यापारी अपनी दुकान नही खोलेगा व्यपारियो को यह सुविधा दी है ग्रामीण क्षेत्र में जाकर किसानों के घर से कृषि उपज सौदे पत्रक के माध्यम खरीद सकते है। सरकार की लॉकडाउन का नियमो का पालन करना अनिवार्य है। जैसे माक्स लगाना, सेटाइज़र का उपयोग करना, सबसे महत्वपूर्ण सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का निर्देश दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.