अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन पर अध्यापकों ने हनुमान मंदिर पर चढ़ाया भोग, बांटी खुशियां

0

पियुष चंदेल, अलीराजपुर
मंगलवार को मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मप्र मे कार्यरत अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन कर दिया गया है। गौरतलब है कि इसके लिए अध्यापकों द्वारा समय समय पर धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन किए गए थे, यहां तक की कई अध्यापकों ने अपना मुंडन भी करवाया था विशेषकर महिला अध्यापकों ने भी। सरकार के इस निर्णय पर अलीराजपुर के अध्यापकों ने अलीराजपुर बस स्टैंड के पास स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में एकत्रित हो कर मिठाई का भोग लगाया तथा एक दुसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। अध्यापक संघर्ष समिति के संयोजक एवं अध्यापक संविदा संघ अलीराजपुर के जिलाध्यक्ष राजेश आर वाघेला ने बताया कि मप्र के अध्यापकों मे हर्ष का माहौल है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.