अत्याचार के खिलाफ मुखर हुई मातृशक्ति, मौन रैली निकाल, दुराचारियों को को एक माह में फांसी देने की मांग

0

कमलेश जयंत, उदयगढ़

सोमवार को उदयगढ़ में विश्व हिंदू परिषद/दुर्गा वाहिनी/ मातृशक्ति ने मध्य प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, लव जिहाद, दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर आक्रोश जाहिर किया। धर्मांतरण पर भी चिंता जताई।
मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, धार, बड़वानी, खरगोन, इंदौर जिले एवं अंचल मे घटित महिलाओं के साथ ज्यादती, छेड़खानी और बलात्कार जैसी घिनौनी घटनाओं पर आक्रोश जताते हुए आरोपियों को एक माह के अंदर ही फांसी की सजा देने की मांग की।
लव जिहाद और धर्मांतरण मे संलग्न लोगों और उनके द्वारा ग्राम अंचल में अवैध रूप से संचालित प्रार्थनाघर/चर्च प्रतिबंध लगाने की मांग की।

धर्मांतरण को रोकने के लिए चर्च को बंद करने की मांग

विहिप के जिला संयोजक पानसिंह मावी ने कहा कि अलीराजपुर जिले के भोले भाले वनवासी हिंदू भाइयों को प्रलोभन देकर उन्हें ईसाई धर्म में धर्मांतरित किया जा रहा है। जिले के सेमलपाटी, नानपुर, आंबुआ, छकतला, मथवाड, सौरवा, आंबुआ, वालपुर सहित अनेक स्थानों पर अवैध चर्च संचालित किए जा रहे हैं । धर्मांतरण का अड्डा बने हुए इन अवैध चर्चों पर कार्रवाई करते हुए इन्हें तत्काल बंद किया जाना चाहिए।
मातृ शक्ति जिला संयोजक भावना नागर ने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं पर ध्यान नहीं देने से वह बड़ा रूप ले लेती है । स्कूल, कॉलेज और सफर के दौरान आती-जाती लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों पर कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए। महिला अत्याचार के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से आरोपियों को कड़ी सजा दी जाना चाहिए।
लव जिहाद नासूर बनता जा रहा है । सोची-समझी साजिश के तहत धर्म विशेष इसे बढ़ावा देकर हिंदू धर्म की माता बहनों को अपना शिकार बना रहा है। मामले में कड़े कानून और तत्काल सजा का प्रावधान होना चाहिए।
मंदसौर रेप कांड के आरोपी के बारे में भावना नागर ने कहा कि आरोपियों को बीच चौराहे पर फांसी दी जाना चाहिए ।
ज्ञापन एवं रैली में यह हुए शामिल
विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक पानसिंह मावी, दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति जिला संयोजक भावना मनोज नागर, प्रीति जीतू गुजराती, राधा शर्मा, पूर्णिमा अजनार, अंजू बाला राठौड़ गंगाबाई राठौड़ तुलसी भाई राठौड़ हिरवाई गुजराती कमलीबाई गुजराती, गायत्री नगर, अनीता पाटीदार, राजू अजयसिंह, प्रकाश जमरा, राहुल गुजराती, अमरसिंह बागोल, डॉक्टर बैरागी आदि रैली और ज्ञापन में शामिल हुए।स्थानीय बस स्टैंड से निकली रैली पुलिस थाने पर पहुंची और थाना प्रभारी राजू मकवाना को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.