एनसीइआरटी की गाइड लाइन व टूल्स जानकारी देने के लिए आयोजित किया शिक्षक प्रशिक्षण

0

रितेश गुप्ता, थांदला

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे N.A.S. तैयारी जोरो पर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 3,5,8,10 के बच्चों का 12 नवंबर 2021 को पुरे देश में एक साथ राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे N.A.S. एन सी इ आर टी की गाइडलाइन व टूल्स के अनुसार सेम्पल शालाओं में आयोजित होना हे |
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश कि मंशानुसार इस बार राज्य को सर्वे में प्रथम दस राज्यों मे सम्मिलित करवाने हेतु संचालक रा.शि.के. व विषय विशेषज्ञों ने पुर्ण प्रयास करते हुए आनलाइन माध्यम से शिक्षकों का उन्मुखीकरण भी कर दिया है |
विकासखंड एन.ए.एस. प्रभारी संजय धानक द्वारा ब्लॉक कि कार्ययोजना के बारे मे बताया कि कलेक्टर के मार्गदर्शन मे सहायक आयुक्त आ.जा.क.वि. जिला शिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा के नेतृत्व में विकासखंड व संकूल स्तर के प्रभारी बनाकर विकासखंड वार संकूल प्रभारियों कि बैठक ली जा रही है । इस संबंध में आज थांदला विकासखंड में यह बैठक संपन्न हुई । संबंधित विकासखंड के शिक्षा अधिकारी व खंड स्त्रोत समन्वयक व बीएसई ,सीएसी भी बैठक में उपस्थित रहे
यहा से प्रशिक्षण प्राप्त कर संकूल स्तर पर जाकर समस्त शिक्षक को राज्य से आनलाइन भेजी गयी सामग्री को शिक्षकों के माध्यम से बच्चों तक भिजवाया गया । उसको किस प्रकार सीखना व समाधान करना सीखाया जाएगा , समस्त कार्यक्रम के दौरान कोविड से सुरक्षा नियमों का भी विशेष पालन हेत निर्देशित किया गया ।पुरे कार्यक्रम कि मानिटरिंग एपीसी मानसिंह हठीला व नेस प्रभारी चंदन भाबर करेगे । समय समय पर जिला कार्यालय व राज्य को विधिवत जानकारी भेजेगे ।
जानकारी हेतु मोबाइल नंबर- 8358037422 कार्यालय समय में जारी किया गया ओर सभी से अपील कि गयी इस राष्ट्रीय कार्य में पुर्ण गंभीरता व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बच्चों को अभ्यास करवाए । इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी पी एन अहिरवार , खंड स्त्रोत समन्वयक रायपुरिया जी , NAS ब्लाक प्रभारी संजय कुमार धानक , खन अकैडमी समन्वयक करण खोकर , बामनिया , मेतान चरपोटा , सीएसी और ब्लाक के सभी क्लाष्टर प्रभारी उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.