अतिथि शिक्षकों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

0

आलीराजपुर। 2 सितम्बर 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा अतिथि शिक्षको की महापंचायत बुलाकर अनेको घोषणायें की गयी थी लेकिन आज दिनांक तक उन घोषणाओं के आदेश नही होने से 02 अक्टुम्बर 2024 को राजधानी भोपाल में अम्बेडकर पार्क में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहें थे पुलिस प्रशासन ने भी अतिथि शिक्षको का पूरा सहयोग किया जिसके बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा बोर्ड लगाया गया कि भाईयों आपका मजमा गैरकानुनी है। तितर-बितर हों जावें वरना गोली चलायी जायेगी। 

जबकी शासन प्रशासन से पहले ही अनुमति ले ली गई थी। जिसके बाद अतिथि शिक्षको द्वारा शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन व सुंदर कांड का पाठ किया जा रहा था तब करीबन रात्री 8:00 बजें बिना चेतावनी के स्टेट लाईट बन्द करके अतिथि शिक्षको के उपर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया जिसमें गर्भवती महिलायें व विकलांग अतिथि शिक्षक साथी भी सम्मिलित थे जिसमें प्रदेश की कमेटी सदस्य व आम अतिथि शिक्षकों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा झुठी FIR दर्ज की गई जो असत्य घोर निंदनिय घटना है। जिसका हम सभी अतिथि शिक्षक घोर विरोध करता है। जिस हेतु राष्ट्रपति के नाम से अनुविभागीय अधिकारी चन्द्रशेखर आजाद नगर को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष अल्केश सोलंकी उपाध्यक्ष राकेश जमरा, मिडिया प्रभारी गौरव राठौर ब्लॉक संगठन मंत्री हितेश कुमार अलावा, महिला अध्यक्ष ज्योति डावर, उपाध्यक्ष सोनु सिंगोरया व सुनिता डुडवे, निरंजना आर्य, संकुल प्रभारी रणमलाल परमार, प्रकाश चौहान, आदिल बैग, मगनसिंह कनेश, राकेश राठौर आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.