अतिथि शिक्षकों के हित और मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल

0

आलीराजपुर। अतिथि शिक्षकों की मांगों उनके हित को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री से चर्चा की। इसमें संगठन प्रदेश अध्यक्ष केसी पवार, प्रदेश महासचिव सन्तोष कहार, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बी.एम. खान,  प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश रघुवंशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष सादिक खान, प्रदेश सचिव प्रविन सेंगर,उज्जैन संभाग अध्यक्ष महेश सोनी, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी राकेश खंडेलवाल, महिला प्रदेश अध्यक्षा काजल रख्खानी, जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा देवास,कांतिमोहन शिवपुरी, अशोक पुरोहित धार,भीका स गणवा अलीराजपुर, गोविंद ढोके हरदा, रामबाबू मालवी शाजापुर , श्याम मेहर आज दिनांक 13 सितम्बर को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व जिला अध्यक्षों का प्रतिनिधि मंडल ने  केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के नेतृत्व में शिक्षामंत्री इंदर सिंह परमार से अतिथि शिक्षकों के हित मे मुलाकात कर अपनी लंबित जायज मांग को रखा। 

आलीराजपुर जिला गुरूजी संघ अध्यक्ष भीकू सिंह गणावा तथा प्रदेश महासचिव संतोष कहार आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ ने बताया मंत्री ने संगठन द्वारा रखी मांग को गंभीरता से सुना व आश्वस्त किया कि जो भी संभव होगा अतिथि शिक्षक हित में उनके द्वारा किया जाएगा । 

संगठन की प्रमुख मांग –

( 1 ) अतिथि शिक्षकों की विभागीय परीक्षा लेकर नियमित किया जाऐ । 

( 2 ) अतिथि शिक्षकों को 12 माह का सेवाकाल ( 62 वर्ष की आयुसीमा तक ) व सम्मानजनक मानदेय दिया जाऐ । 

Leave A Reply

Your email address will not be published.