अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान नहीं होने पर मुख्यमंत्री को विधायक ने लिखा पत्र

0

जिले के आलीराजपुर व सोंडवा विकासखंड में कायर्रत अतिथि शिक्षको को जुलाई 2019 से मानदेय का भुगतान नहीं होने पर विधायक मुकेश पटेल ने गत दिवस भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को पत्र सौंपकर आवंटन आदेश जारी करने की मांग की।

विधायक पटेल ने सौंपे पत्र में बताया कि आलीराजपुर जिले के अन्तर्गत विकास

खण्ड आलीराजपुर व सोण्डवा में शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को माह जुलाई 2019 से आज दिनांक तक मानदेय/परिश्रमिक राशि का भुगतान संबंधित विभाग द्वारा नही किया गया है। इस संबंध में संबंधित विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि अतिथि शिक्षकों को जिस बजट मांग संख्या में मानदेय/पारिश्रमिक राशि का भुगतान किया जाता है। उस हेड में आवंटन नही होने के कारण माह जुलाई 2019 से आज दिनांक तक का मानदेय भुगतान शेष है। उन्होने बताया कि जिले में ज्यादातर अतिथि शिक्षक कृषि, मजदुरी पर निर्भर होकर गरीब वर्ग के होने उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है तथा मानदेय का भुगतान नही होने से उन्हें आर्थिक व पारिवारिक परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक पटेल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि कि जिले के अतिथि शिक्षकों का मानदेय भुगतान हेतु पर्याप्त आवंटन राशि उपलब्ध कराएं। जिससें उन्हें राशि का शीघ्र भुगतान हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.