अतिक्रमण विरोधी के चलते रहवासियों ने अस्थाई अतिक्रमण हटाना किया शुरू, दुकाने हटने से रोजी-रोटी का संकट गहराया

0

रक्षित मोदी, छकतला
छकतला में प्रशासन की जेसीबी के चलने के पूर्व ही ग्रामवासी अपने ओटले एवं अतिक्रमण हटा रहे है, लोगों को अपने घर व दुकान पर बने अस्थाई अतिक्रमण हटाने में भारी नुकसान हो रहा है, यहा के कुछ रहवासी सोंडवा में सरकारी नुमाइंदे से मिलने गया था, उनकी पीड़ा थी कि प्रशासन ने रोड के दोनों साइड पर 26 फीट का मैजरमेंट लिया है, जिन भी रहवासियों के मकान-दुकान अतिक्रमण की जद में आ रहे हैं, उन्हें पक्के अतिक्रमण को हटाने में काफी मशक्कत करना पड़ रही है तथा आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। ग्रामीण प्रतिनिधि मंडल की शिकायत सुनने के बाद अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि अतिक्रमण की जद में आए मकान-दुकान 20 फीट ही तोड़े जिससे रहवासियों में को थोड़ा सुकून रहा। वहीं कुछ ग्रामीण इस अतिक्रमण मुहिम से क्षुब्ध नजर आए। उनका कहना था कि अतिक्रमण 20 हो या 26 फीट हो लेकिन उस स्थान पर उनकी आजीविका चल रही थी और दुकान टूट जाने से उनका व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। अब ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन रोजी-रोटी चलाने केलिए कम से कम कुछ अस्थाई दुकाने रखने दी जाए ताकि उनका व उनके परिवार का भरण पोषण हो सके।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.