रायपुरिया लवेश स्वर्णकार
पेटलवाद नगर में चल रही अतिक्रमण की सख्त मुहिम का असर रविवार शाम से रायपुरिया में भी देखने को मिल रहा है। दरअसल ग्राम पंचायत ने प्रशासन द्वारा रायपुरिया में सम्भावित कार्रवाही होने की मुनादी 2 दिन पहले करवा दी थी, जिसके बाद आज रविवार को मुख्य मार्ग राजगढ़ रोड के काम्प्लेक्स के स्थानीय दुकानदारो ओर रहवासियों ने अपने अपने ढालिया चद्दर तंबू आदि हटा लिए गए। रायपुरिया के नागरिकों ने शासन की मुहिम का स्वागत किया और अपने अपने अस्थाई अतिक्रमण हटाकर प्रशासन के पक्ष में अपना समर्थन दिया है और यही एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य भी है। हालांकि कुछ लोगो ने झाबुआ चौराहे पर अब भी अपने अतिक्रमण नही हटाए है। अब भी सड़को तक कुछ लोगो के पक्के ओटले बने हुवे है। कई लोग नालियों का हवाला देकर अपने चद्दर को वैध बता रहे है प्रशासन के समर्थन में जब कई नागरिकों ने अपने अतिक्रमण हटाया है तो फिर ऐसे लोगो को उनका भी साथ देकर अपने अतिक्रमण चद्दर हटा लेने चाहिए।
यहां जामली मार्ग सबसे संकरा
झाबुआ चौराहे से जामली की ओर जाने वाले मार्ग पर पुल तक काफी अतिक्रमण पसरा है आए दिन जाम की स्थति यहां बनती है,जिससे आवागमन कर रहे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । कई स्थानीय लोग जामली मार्ग की खस्ता व्यवस्था को दुरुस्त करने के कयास लगा रहे है। रायपुरिया के स्थानीय कई लोग प्रशासन के समर्थन मे अपने अतिक्रमण हटाकर सहयोग भी कर रहे है ।
,)