अणु स्मृति दिवस पर हुए धार्मिक आयोजन, चातुर्मास के दौरान चल रही कई तपस्याएं

0

लोकेंद्र चाणोदिया, बामनिया

शासन गौरव आध्यात्म योगी आचार्य प्रवर पूज्य गुरुदेव श्री उमेशमुनिजी म. सा. की पुण्‍य स्मृति में बामनिया में तीन दिवसीय अणु स्मृति पूज्य महासति श्री धैर्य प्रभा जी , पूज्य महासाती अनूपमशिला जी आदि ठाणा 6 के सानिध्य 3 दिवस आराधना हुई। 

पूज्या श्री अनुपमशीलाजी म.सा. ने गुरूदेव के मां के गर्भ मे आने से लेकर उज्जैन संथारे तक के गुरूदेव के विशाल जीवन चरित्र का तीन दिन मे  प्रवचन मे वर्णन फरमाया। पूज्या श्री चतुर्गुणाजी म. सा. ने  गुरु पखवाड़ा के तहत पूज्य श्री धर्मदास संप्रदाय की विशाल गुरु परम्परा का व पूज्य आचार्य श्री धर्मदासजी म. सा. से लेकर पूज्य गुरुदेव तक के सभी गण नायक के जीवन के बारे मे प्रत्यक दिन एक एक कर के गुरुभग्वंतो के बारे मे फ़रमाया। प्रथम दिवस लगभग 75 एकासन, सामोहिक 36 वंदना व रात्री संवर की आराधना हुई।  दुसरे दिवस लगभग 75 एकासन, गुरु गुणगान प्रवचन के पश्चात भाईयो और बहनों द्वारा किया गया व रात्री संवर की आराधना हुई। तीसरे दिवस लगभग 100 एकासन, गुरु स्तवन भाईयो और बहनों द्वारा किया गया व रात्री संवर की आराधना, व सामूहिक वार्षिक प्रत्याखन हुए। सकल जैन समाज का एकासन तप करवाने मे विशेष सहयोग रहा। पूज्य गुरुदेव व गुरुणी जी के आर्शीवाद से बामनिया श्रीसंघ मे कई तपस्या पूर्ण व गतिमान है।

आज की तपस्या 29/09/2024

31 उपवास* श्रीमान समकित जी मारू

13 उपवास* श्रीमती प्रिया जी चाणोदिया 

सिद्धितप श्रीमती प्रिया जी जैन 

अब तक पूर्ण तपस्या मासक्षमण* 9 पूर्ण, सिद्धितप 1 पूर्ण, धर्मचक्र 1 पूर्ण, सिद्धितप एकासान 1 पुर्ण, 17 उपवास  01 पूर्ण, 15 उपवास 01 पूर्ण,11 उपवास 03 पुर्ण, 09 उपवास 11 पुर्ण, 08 उपवास 17 पुर्ण, 05 उपवास 02 पूर्ण, 04 उपवास 01 पूर्ण

लगभग 40 तेले पूर्ण !

तेले, उपवास, आयंबिल की लड़ी गतिमान है !

Leave A Reply

Your email address will not be published.