अणु पब्लिक स्कूल ने दिया प्रकृति प्रेम का अनोखा उदाहरण, बच्चों से बनवाए मिट्टी के गणेशजी, किया पुरस्कृत एवं विधिवत विसर्जन

0

रितेश गुप्ता, थांदला

 स्थानीय अणु पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए गणेश विसर्जन का आयोजन रखा गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बंटी डामोर नगर पंचायत अध्यक्ष, समाजसेवी डॉ. महेन्द्र उपाध्याय एवं नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष सर्मथ उपाध्याय उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत स्कॉट बेंड के साथ गणेश जी की शोभा यात्रा के साथ हुई जिसमें सभी विद्यार्थी अपने पालकगण के साथ अपनी अपनी प्रतिमाओं को लेकर शामिल हुए। यात्रा के पश्चात सम्मानीय अतिथिगणों का स्वागत माल्यापर्ण के साथ संस्था प्रमुख प्रदीप गादिया, हर्श गादिया एवं प्राचार्य प्रमोद नायर द्वारा किया गया।

स्वागत पश्चात श्रेष्ठ मूर्ति बनाने हेतू चयनित बच्चों को पुरस्कार अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया एवं नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा भी इन चयनित विद्यार्थीयों को श्रीरामचरित मानस साहित्य भेट किया गया। इसके पश्चात महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें समस्त विद्यार्थियों, पालकगण, एवं समस्त विद्यालय स्टॉफ ने जोष और उल्लास के साथ गणेश जी की महाआरती में भाग लिया। महाआरती समापन के बाद बच्चों द्वारा निर्मित प्रतिमाओं का विद्यालय केम्पस में ही समस्त मूर्तियों का विधि विधान द्वारा विसर्जन किया गया। संचालन निलम भट्ट एवं मुक्ता भूरिया द्वारा किया गया एवं आभार संध्या नायर द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.