अटल सामाजिक सेवा संस्थान ने मप्र स्थापना दिवस मनाया

May

रितेश गुप्ता थांदला
63वां मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर रात्रि 8 बजे आजाद चौक पर आजाद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर अटल सामाजिक सेवा संस्थान मध्यप्रदेश द्वारा जमकर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी।इस अवसर पर मानव अधिकार संगठन जिलाध्यक्ष वेकेंटश्रेंवर अरोरा ने मप्र राज्य पर प्रकाश डाला। समाज वरिष्ठ मांगीलाल राठौड़, उज्जेन से पधारे रिटायर सुप्रीडेंट गिरिधारी लाल खुमारिसा, सावलीया सोलंकी, प्रकाश मेहता,भगवानलाल शर्मा, नगर विकास समिति के सचिव ऋषि भट्ट, रतनसिंग कटारा, खुमानसिंग बेहरा, दिनेश परमार, कमलेश खपेड़, चंद्रशेखर मेहता, सचिन सोलंकी, दिलीप डामोर, मोहन यादव, महेश डाबी, पुष्पेंद्र मोदी, कालू, लीलाबेन समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। इस अवसर पर अटल सामाजिक सेवा संस्थान मध्य प्रदेश के प्रदेश संयुक्त सचिव ने मप्र समेत सभी नगरों, ग्रामों को स्वच्छ सुन्दर बनाने, प्रदूषण व सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष जवसिंग परमार ने किया व आभार दीपक परमार ने माना।

 

)