भूपेंद्र नायक, पिटोल
आज शाम पांच बजे के आसपास पिटोल से चार किलोमीटर दूर गांव भीम फलिया में नायक बस्ती के पास मांगीलाल पिता कालू सिंह खतेड़िया के खलिहान में आग लगने से खलिहान में रखा सोयाबीन की फसल मक्का की फसल और भूसा जलकर खाक हो गया। जैसे आग लगी ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया परंतु विफल रहे पुलिस चौकी पिटोल पर सूचना देने पर चौकी प्रभारी रमेश कोली द्वारा फायर ब्रिगेड को फोन कर मौका स्थल पर बुलाया गया और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस आगजनी में सोयाबीन और मक्का पूर्णता जलकर खाक हो गए हैं।
