अजगर के आतंक से ग्रामीण भयभीत, वन विभाग नहीं ले रहा सुध

May

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
चंदशेखर आजाद नगर क्षेत्र में अजगरों के आतंक को लेकर ग्रामीण किसान भयभीत है। आये दिन अजगर जानवरों को मार रहे हैं, जिसे लेकर वन अमला भी लाहपरवाह नजर आ रहा है। आजाद नगर के सेजावाड़ा क्षेत्र के अड़ावाडिय़ा फलिये में 17 फीट व 70 किलो के लगभग एक अजगर ने एक बकरी को निशाना बनाया और उसे मार दिया, जब बकरी की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकटठे हो गये ओर तत्काल ग्रामीणों ने डायल 100 पर फोन लगाकर सूचना दी। दो घंटे बाद भी नहीं आने के बाद सरंपच निलेश ने वनकर्मी रावत से मोबाइल पर बात की परन्तु स्टाफ फिल्ड में है, कहकर फोन काट दिया। ऐसे में ग्रामीण आजाद नगर पहुंचकर सपेरे अर्जुन व रमेश को बाइक पर बेठाकर ले आये ओर अजगर को पकड़ लिया। अब ये सपेरे अजगर को वन विभाग को सौंपने की बात कर रहे है। इस तरह से हमेशा वन अमला देर से पहुंचता है या फिर मौके पर जाने के बजाये ग्रामीणों को आफत में डाल देता है। ग्रामीणों ने ऐसी परिस्थितियों मे वन विभाग का डायल 100 करने की मांग की है ताकी बड़ी घटना होने से कोई बचा जा सके।