अचानक पुलिस सायरन की आवाज सुन भौचक्के रह गए ग्रामीण,पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे ग्रामीणों को बांटे निशुल्क मास्क कहा अगली बार होगी कार्रवाही

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना सक्रमण को देखते हुवे 23 मार्च 2021 को पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में पुलिस थाना रायपुरिया टी आई थाना प्रभारी तेजमल पवार ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रातः 11:00 बजे कोविड-19 की महामारी से बचाव एवं रोकथाम हेतु कस्बा रायपुरिया स्थित झाबुआ चौराहे पर आम जनता को कोविड-19 से बचाव करने एवं जागृत करने हेतु पुलिस वाहन का सायरन बजाकर सतर्क किया गया अभियान के तहत बिना मास्क के लगाए घूम रहे व्यक्तियों को रोको टोको अभियान के तहत रोक कर माश्क लगाने की समझाइश दी गई तथा मास्क भी दिए है जीवन शक्ति योजना के तहत थाना प्रभारी तेजमल पवार ने बिना मास्क लगाकर घूम रहे व्यक्तियों को अपनी ओर से निशुल्क मास्क भी वितरित किए गए रायपुरिया क्षेत्र की आम जनता ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की है पंवार ने बताया कि यह कार्यवाही रोजाना प्रात 11:00 बजे एवं संध्या 7:00 बजे दिनांक 29 मार्च तक 2021 तक निरंतर जारी रहेगी पुलिस थाना रायपुरिया के प्रभारी तेजमल पवार के उक्त कार्य की रायपुरिया क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है । टी आई पंवार ने बताया है अपने तथा अपने परिवार की स्वस्थ्य के लिए कोरोना महामारी के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करे अभी पुलिस समझाइस दे रही है आप लोग मास्क लगाकर रखे अब अगली कड़ी में बिना मास्क के घूमने पर कड़ी कार्रवाही से गुजरना होगा । रायपुरिया पुलिस के दोनों वाहन मोबाइल तथा डायल 100 सायरन बजाते हुवे निकली तो ग्रामीण आश्चर्यचकित हो गए और घरों से बाहर निकल देखने लगे । पुलिस की इस पहल के बाद ग्रामीण ओर व्यापारी भी अब सजक हो गए है और मास्क लगाने लगे है गौतरलब है व्यापारी संघ ने भी मास्क लगाने की अपील की थी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.