अगले बरस तू जल्दी आ गणपति बप्पा मोरिया, की जय घोष के साथ गजानन को किया विदा 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

गोरी सुत गजानन 10 दिनों तक विराजमान रह कर भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते रहने के बाद आज अनंत चौदस को अपने भक्तों से विदा ली। भक्तों ने अगले बरस तू जल्दी आ का आश्वासन श्री गणेश से लेकर भारी मन से उन्हें विदा किया।

रिद्धि सिद्धि के दाता कहे जाने वाले लंबोदर देवताओं में प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की प्रतिमा गणेश चतुर्थी पर क्षेत्र में अनेक भक्त घरों में तथा सार्वजनिक पंडालों में स्थापित होते है। आम्बुआ में भी इस वर्ष कुछ स्थानों जिसमें देवेंद्र चौहान परिवार, खंडेलवाल परिवार, शंकर मंदिर परिसर तथा इंदिरा आवास एवं प्रजापत मोहल्ले में श्री गणेश जी की प्रतिमाओ को स्थापित किया था। 9 दिन तक भक्तों ने दिन में 2 बार आरती पूजन किया उन्हें विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया था । चौहान परिवार के आवास में विराजितगणेश के पांडाल में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन किए गए नौ दिनो तक पूजा अर्चना के बाद आज 23 सितंबर को दसवें दिन पूजा आरती के बाद जुलूस निकाला गया।  आयोजनों ने अपने अपने स्तर से ढोल मादल तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर बजने वाले भजनों पर झूमते हुए हथनी नदी किनारे पहुंच जहां पर अपने-अपने क्रमानुसार आरती पूजन कर गणपति बप्पा गजानन की जय रिद्धि सिद्धि के दाता की जय आदि अनेकों जय घोष ओं के साथ अगले बरस तू जल्दी आ का आश्वासन लेकर भारी मन से गजानन गणपति को विदाई देते हुए हथिनी नदी मैं शाम से रात तक विसर्जन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवाओं की विशेष भूमिका रही संपूर्ण कार्यक्रम में थाना प्रभारी विकास कपीस साथी पुलिसकर्मियों ने के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.