अगर आप आजाद नगर होकर कट्ठीवाड़ा जाने का सोच रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ ले

0

गोपाल राठौड़, कट्ठीवाड़ा
शासन की लापरवाही से एक बार फिर कट्ठीवाड़ा विकासखंड के दर्जनों गांवों का ंचंद्रशेखर आजाद नगर से सडक़ संपर्क पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। बीती रात हुई तेज बारिश से कट्ठीवाड़ा-आजाद नगर के बीच मोरधा गांव में पुलिया क्षतिग्रस्त होकर धंस गई है जिससे सडक़ दो भागों में बट गई है। दोनों ओर से आवागमन बाधित होने से यात्री बसे भी गंतव्य के लिए नहीं जा पाई। गौरतलब है कि बीते साल ही यह पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी, तब अलीराजपुर लाइव ने प्रशासन का ध्यान प्रमुखता से भविष्य में रोड के स्थाई रूप से बाधित हो जाने का आकर्षित करवाया था, लेकिन प्रशासन के कानों में जूं नहीं रेंगी, और लोक निर्माण विभाग ने कुछ पाइप डालकर मिट्टी डाल दी और नतीजा सडक़ के धंस जाने के रूप में सामने आया। अब लोगों की दिक्कत यह है कि ईद-राखी का त्योहार सामने है लोगों का आवागमन बढऩा है लेकिन मार्ग बंद है। अब यह पुल कब बनेगा, यह स्पष्ट नहीं है लेकिन प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा इलाके की जनता को भुगतना पड़ेगा।

अब यह विकल्प ही बचा है-
अब कट्ठीवाड़ा जाने के लिए आपको पहले अलीराजपुर जाना होगा, और वहां से देवहाट (गुजरात) होकर कट्ठीवाड़ा आना होगा। इस तरह से यात्रा की दूरी लगभग दोगुनी हो जाएगी तथा गुजरात के एक हिस्से से होकर भी यात्रा करना पड़ेगी। चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) होकर कट्ठीवाड़ा जाते थे अब वे अगले कुछ महीनों तक इस रुट का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। अब उन्हें पहले अलीराजपुर जाना होगा, अलीराजपुर से चांदपुर, चांदपुर से देवहाट होकर कट्ठीवाड़ा जाना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.